दुमका: जैसे-जैसे 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राम भक्तों का उत्साह बढ़ता जा रहा है. हर कोई अपने-अपने तरीके से भगवान राम के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहा है. ऐसे में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के नलहटी इलाके से तीन युवक साइकिल से अयोध्या की यात्रा पर निकले हैं. उनका कहना है कि हम 22 जनवरी से पहले अयोध्या पहुंचेंगे और राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अपनी श्रद्धा का एक दीया वहां जलाएंगे.
साइकिल से अयोध्या की यात्रा करते हुए पहुंचे दुमका: दरअसल, पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के नलहाटी क्षेत्र को 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है. यहां माता पार्वती की नाल गिरी थी. इस शक्तिपीठ क्षेत्र में रहने वाले तीन युवक साइकिल से अयोध्या की यात्रा पर निकले हैं. अपनी यात्रा को जारी रखते हुए तीनों युवक आज बुधवार को दुमका पहुंचे. इन तीनों युवकों के नाम हैं- सुदीप मल, राज मल और नितेश साहनी. दुमका पहुंचने पर इन राम भक्तों का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया. उनके लिए जलपान, मिठाइयाँ, फल, पीने का पानी और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराईं गईं.
राम मंदिर में जलाएंगे भक्ति का दीप: पश्चिम बंगाल से साइकिल से अयोध्या जा रहे इन तीनों श्रद्धालुओं का कहना है कि उनकी भगवान राम के प्रति अगाध आस्था है. वह हमारे आदर्श हैं और उनका भव्य मंदिर बनाया जा रहा है, जिसका उद्घाटन 22 जनवरी को होगा. जिसका पूरे देशवासियों को कई दशकों से इंतजार था, इस मौके पर हमने अयोध्या जाने का फैसला किया. ट्रेन आदि में रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहा था, इसलिए हमने सोचा कि क्यों न इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाया जाए और साइकिल से यात्रा करके अयोध्या राम दरबार तक पहुंचा जाए. इसी तरह हमारा साइकिल से अयोध्या जाने का प्लान तय हुआ. 25 दिसंबर को हम तीनों घर से चले थे. हमारी कोशिश है कि हम 22 जनवरी से पहले अयोध्या पहुंच जाएं. उन्होंने कहा कि अयोध्या मंदिर के उद्घाटन के बाद हम अपने प्रभु राम के चरणों में भक्ति का एक-एक दीपक जलाएंगे और पूरे समाज की समृद्धि की कामना करेंगे.
स्थानीय लोगों ने किया जोरदार स्वागत: यात्रा करते हुए जैसे ही ये तीनों राम भक्त दुमका पहुंचे, स्थानीय लोगों ने इनका भव्य स्वागत किया. उनके लिए जलपान और अन्य सामान की व्यवस्था की गई. लोगों ने कहा कि हम राम भक्तों की सेवा करके बहुत खुश हैं. यह हमारी आस्था और भक्ति का ही एक रूप है.
यह भी पढ़ें: अयोध्या में लहराएगा हजारीबाग में बना ध्वज, 40 फीट लंबा 42 फीट चौड़ा झंडा बनाने में लगा है 115 मीटर कपड़ा
यह भी पढ़ें: Watch : हैदराबाद में बन रहे अयोध्या के श्रीराम मंदिर के लिए लकड़ी के दरवाजे
यह भी पढ़ें: इस शुभ मुहूर्त में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, बन रहा अद्भुत संयोग, 84 सेकेंड में प्रतिष्ठित हो जाएंगे भगवान