दुमकाः जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के आहरीचुआं गांव में बिजली गिरने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक का नाम साबुधन सोरेन बताया जा रहा है. हादसा मंगलवार देर शाम हुआ. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने साबुधन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त युवक घर से टहलने निकला था.
ये भी पढ़ें-परेशानी में परिजनः खाने-पीने की दिक्कत, खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर
स्थानीय लोगों ने बताया कि साबुधन आहरीचुआं में संचालित क्रशर प्लांट में मुंशी का कार्य करता था. काम समाप्त कर वह घर लौटा और नाश्ता करने के बाद घर से टहलने के लिए निकला गया. इसी बीच तभी तेज बारिश शुरू हो गई. इस दौरान बिजली गिरी तो साबुधन बिजली की चपेट में आ गया. इस हादसे में साबुधन की मौत हो गई. उसका शरीर पूरी तरह झुलस गया था. साबुधन अपने पीछे दो पुत्र एक सात वर्षीय अजित सोरेन और दूसरा पांच वर्षीय आयुष्मान सोरेन को छोड़ गया है.