ETV Bharat / state

Governor In Dumka: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का दो दिवसीय दुमका दौरा, एसकेएम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 1:43 PM IST

एसकेएम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिए एक दिन पूर्व बुधवार को झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दुमका पहुंच जाएंगे. दुमका में राज्यपाल का दो दिवसीय दौरा निर्धारित है. वहीं बुधवार को झारखंड के राज्यपाल बासुकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-March-2023/jh-dum-02-rajypal-10033_22032023114831_2203f_1679465911_17.jpg
Jharkhand Governor Visit Of Dumka

दुमकाः झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को दुमका आ रहे हैं. दुमका पहुंचने के बाद राज्यपाल सीधा बासुकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं गुरुवार को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. एसकेएम विश्वविद्यालय का यह कार्यक्रम शहर के कन्वेंशन हॉल में आयोजित किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं-राज्यपाल रमेश बैस ने की एसकेएम यूनिवर्सिटी में हस्तशिल्प सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत
आज राज्यपाल का दुमका में कार्यक्रम इस प्रकार हैः जानकारी के मुताबिक झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दोपहर लगभग 3:00 बजे प्रसिद्ध तीर्थस्थल बासुकीनाथ धाम में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद वे दुमका राजभवन आएंगे. जहां थोड़ी देर विश्राम के बाद वे सदर प्रखंड के घासीपुर गांव पहुंच कर विकास योजनाओं का निरीक्षण करेंगे.
कल एसकेएम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकतः गवर्नर गुरुवार को दुमका के एसकेएम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के भी भाग लेने की संभावना है. दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल के द्वारा कुल 111 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और उपाधि प्रदान की जाएगी. इसमें 55 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल, जबकि पीएचडी के 56 परीक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी. समारोह से उपरांत विभिन्न परीक्षा में उत्तीर्ण रहे लगभग 23 हजार छात्र-छात्राओं के बीच डिग्रियां भी बांटी जाएगी.
छात्र-छात्राओं के ड्रेसकोड लागूः इस दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के हाथों जिन छात्र-छात्राओं को मेडल और उपाधि दी जाएगी उनके ड्रेस कोड का निर्धारण कर दिया गया है. छात्रों के लिए सफेद कुर्ता-पाजामा, जबकि छात्राओं को सफेद सलवार सूट और सफेद दुपट्टा या लाल बॉर्डर की सफेद साड़ी और लाल ब्लाउज पहन कर आना है.

दुमकाः झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को दुमका आ रहे हैं. दुमका पहुंचने के बाद राज्यपाल सीधा बासुकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं गुरुवार को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. एसकेएम विश्वविद्यालय का यह कार्यक्रम शहर के कन्वेंशन हॉल में आयोजित किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं-राज्यपाल रमेश बैस ने की एसकेएम यूनिवर्सिटी में हस्तशिल्प सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत
आज राज्यपाल का दुमका में कार्यक्रम इस प्रकार हैः जानकारी के मुताबिक झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दोपहर लगभग 3:00 बजे प्रसिद्ध तीर्थस्थल बासुकीनाथ धाम में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद वे दुमका राजभवन आएंगे. जहां थोड़ी देर विश्राम के बाद वे सदर प्रखंड के घासीपुर गांव पहुंच कर विकास योजनाओं का निरीक्षण करेंगे.
कल एसकेएम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकतः गवर्नर गुरुवार को दुमका के एसकेएम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के भी भाग लेने की संभावना है. दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल के द्वारा कुल 111 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और उपाधि प्रदान की जाएगी. इसमें 55 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल, जबकि पीएचडी के 56 परीक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी. समारोह से उपरांत विभिन्न परीक्षा में उत्तीर्ण रहे लगभग 23 हजार छात्र-छात्राओं के बीच डिग्रियां भी बांटी जाएगी.
छात्र-छात्राओं के ड्रेसकोड लागूः इस दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के हाथों जिन छात्र-छात्राओं को मेडल और उपाधि दी जाएगी उनके ड्रेस कोड का निर्धारण कर दिया गया है. छात्रों के लिए सफेद कुर्ता-पाजामा, जबकि छात्राओं को सफेद सलवार सूट और सफेद दुपट्टा या लाल बॉर्डर की सफेद साड़ी और लाल ब्लाउज पहन कर आना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.