दुमकाः झारखंड सरकार के कृषि मंत्री और कांग्रेस नेता बादल पत्रलेख ने एनडीए नेताओं को सलाह दी है कि हमने अपने गठबंधन का अगर इंडिया नाम रखा है तो आप विरोध क्यों करते हैं. आप भी अपने गठबंधन का नाम एनडीए से भारत रख लीजिए. नाम में क्या रखा है, फैसला तो आने वाले दिनों में जनता करेगी. मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि जब से हमारे नेता राहुल गांधी ने पदयात्रा की है ये इन लोगों पर भारी पड़ी है. मंत्री ने ये बातें दुमका में एक खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में कही.
ये भी पढ़ें-दुमका में कृषि मंत्री ने दी सौगात, करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
मणिपुर की घटना शर्मनाक, सत्तारूढ़ दल ले जिम्मेदारी: मंत्री बादल पत्रलेख ने मणिपुर की घटना को शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा कि इससे मानवता शर्मसार हुई है. इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए. सत्तारूढ़ दल को जिम्मेदारी लेनी चाहिए, ना कि मामले को डायवर्ट करना चाहिए. साथ ही इस घटना में जो भी दोषी हैं उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह प्रायोजित घटना है. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है.
झारखंड स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का किया उद्घाटन: मंत्री बादल पत्रलेख ने दुमका के इंडोर स्टेडियम में झारखंड राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन किया. इस मौके पर संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल समेत खेल जगत से जुड़े कई लोग उपस्थित थे. प्रतियोगिता में कई जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. मंत्री बादल पत्रलेख ने खिलाड़ियों से कहा कि आप पूरी तैयारी के साथ खेल में जुटे रहे. सरकार आपके लिए हमेशा खड़ी है. खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय फलक पर लाने की सरकार की योजना है. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खेल नीति बनायी है, ताकि यहां के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया जाए, ताकि वे अच्छा प्रदर्शन करें.