दुमकाः जरमुंडी प्रखंड के पारा शिक्षकों ने शिक्षा सचिव एपी सिंह का पुतला फूंका है. ये पारा शिक्षक लगातार अपनी मांगों को पूरा करने के लिए उग्र आंदोलन कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जाने से खफा हैं. मांग नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई.
शिक्षक नेता अशोक यादव का कहना है कि सरकार हम लोगों से वादा करके वादाखिलाफी कर रही है. सरकार हम लोगों के साथ बहुत नाइंसाफी कर रही है. पिछले आंदोलन के वक्त मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा था कि पारा शिक्षकों के नियमितीकरण और वेतनमान देने के लिए नियमावली बनाने का काम किया जा रहा है. 3 महीनों के अंदर सभी पारा शिक्षकों की नियमावली बनकर तैयार हो जाएगी और उनकों उसका लाभ भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें- मंत्री सरयू राय ने पथनिर्माण और जल संचार विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक
अब स्थिति यह है कि नियमावली तो दूर 3 महीनों से मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है. पारा शिक्षकों का कहना है कि अगर यही हालात रहे तो, इसके बाद आंदोलन को और उग्र कर दिया जाएगा.