दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड के रहने वाले झारखंड सशस्त्र पुलिस बल (जैप) के जवान जनार्दन माल सड़क हादसे में घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल अस्पताल मायागंज (भागलपुर) में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जनार्दन के पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव दुधानी लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई.
इसे भी पढे़ं: नजर-ए-इनायत के इंतजार में बिछी सड़कें! बारिश में हालात बद से बदतर
जानकारी के अनुसार जनार्दन माल साहिबगंज में कार्यरत थे. वृहस्पतिवार को वो अपनी बाइक से ड्यूटी के लिए साहिबगंज जा रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल अस्पताल मायागंज, भागलपुर में भर्ती कराया गया था, जहां वृहस्पतिवार देर रात उनकी मौत हो गई. शुक्रवार को जनार्दन माल का पार्थिव देह जब उनके गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया.
जैप जवान को पांच वर्षीय बेटे ने दी मुखाग्नि
जैप जवान जनार्दन माल को उनके पांच वर्षीय बेटे वैष्णव ने मुखाग्नि दी. इसे देखकर मौके पर मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखें नम हो गई. परिवार को ढांढस बंधाने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. उनकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. जनार्दन माल अपने पीछे पांच वर्षीय बेटे वैष्णव कुमार, पत्नी रानी देवी, भाई विजय माल सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए. ग्रामीणों ने गांव में जनार्दन माल की याद में शहीद स्मारक और शहीद द्वार बनाने की मांग की है.