दुमकाः पंचायत चुनाव 2022 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है. इस कड़ी में पंचायत चुनाव के दौरान अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए झारखंड और बिहार पुलिस के अधिकारियों के बीच बैठक हुई. दुमका और बिहार के बांका जिले की सीमा पर स्थित हंसडीहा थाना परिसर में आयोजित बैठक में दुमका और गोड्डा और बिहार के बांका जिले के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया. इस बैठक में पंचायत चुनाव के दौरान अपराधियों की नकेल कसने के लिए समन्वय पर जोर दिया गया.
ये भी पढ़ें-पलामू में पंचायत चुनावः झारखंड बिहार सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ शुरू होगा अभियान, इंटरस्टेट बैठक में हुआ निर्णय
दुमका जिले के जरमुंडी एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य इस बैठक का आयोजन किया गया था. चुनाव के दौरान किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए बिहार पुलिस की मदद से झारखंड राज्य पुलिस समन्वय स्थापित कर काम करेगी. सीमा के दोनों पार अपराधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी. वहीं शराब माफिया के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी. प्रयास किया जा रहा है कि वोटर शांतिपूर्ण माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग करें, किसी तरह की अप्रिय घटना न हो.