ETV Bharat / state

जब दुमका में काठीकुंड थाने के प्रभारी ने उठा लिया कुदाल, जानें क्या है मामला - काठीकुंड थाना भवन

दुमका में काठीकुंड थाने के सामने जलजमाव की समस्या से निजात पाने के लिए थानेदार श्यामल मण्डल ने कुदाल लेकर जल निकासी के लिए नाली बनाना शुरू किया तो दूसरे लोग भी भी आ गए. आखिरकार सड़क गड्ढा भरकर रास्ता ठीक कराया.

In-charge of Kathikund police station filled pothole in road in Dumka
दुमका में काठीकुंड थाने के प्रभारी ने उठा लिया कुदाल
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 10:28 PM IST

दुमका: खाकी का रौब तो आपने देखा होगा, लेकिन दुमका में बुधवार को लोगों को खाकी का ऐसा रंग देखने को मिला जिसकी लोग भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं. हुआ यूं काठीकुंड थाना भवन के सामने सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे. जिसमें थोड़ी सी बारिश में पानी भर जाता है और लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है. कई बार सड़क दिखाई न देने से हादसे होते रहते हैं, लेकिन न ही सरकारी एजेंसी गड्ढे भरने की चिंता कर रही थी और परेशान हो रहे लोगों में भी कोई इसके लिए प्रयास नहीं कर रहा था. इधर, काठीकुंड थाने के प्रभारी श्यामल मंडल ने स्वयं कुदाल उठा लिया और जल निकासी की व्यवस्था की.

In-charge of Kathikund police station filled pothole in road in Dumka
काठीकुंड थाने के सामने इस तरह थी जलजमाव की स्थिति
In-charge of Kathikund police station filled pothole in road in Dumka
काठीकुंड थाना प्रभारी की पहले के बाद दूसरे लोग भी आ गए साथ

ये भी पढ़ें-आखिर क्यों नाली में धरने पर बैठे पूर्व पार्षद, जानिए वजह

दरअसल, दुमका जिले के काठीकुंड थाना भवन के सामने बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. यहां अक्सर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. थाना प्रभारी श्यामल मण्डल जब भी थाना परिसर से बाहर आते-जाते तो यह जलजमाव उन्हें खलता था. श्यामल मण्डल ने बताया कि आज उनसे रहा नहीं गया तो स्वयं कुदाल लेकर निकल गए और गड्ढे को काटकर जल निकासी की व्यवस्था की. उनके इस प्रयास को देखते हुए थाने के दूसरी लोग और अगल-बगल के लोग भी जुट गए. कहीं से जेसीबी की भी मदद मिल गई. आखिरकार वहां गड्ढा भर दिया गया और रास्ता चकाचक हो गया. थानेदार की इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं.

In-charge of Kathikund police station filled pothole in road in Dumka
काठीकुंड थाने के थाना प्रभारी श्यामल मण्डल
In-charge of Kathikund police station filled pothole in road in Dumka
दुमका में काठीकुंड थाने के सामने सड़क दुरुस्त होने के बाद ऐसे हुई आवाजाही
In-charge of Kathikund police station filled pothole in road in Dumka
दुमका में काठीकुंड थाने के सामने सड़क दुरुस्त होने के बाद ऐसे हुई आवाजाही
क्या कहते हैं थाना प्रभारी

काठीकुंड थाना प्रभारी श्यामल मंडल ने कहा कि गड्ढे की वजह से हमारे साथ-साथ, आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. इस वजह से मैंने खुद पहल की और इस सड़क को संवारने का काम किया. उनके आगे आने पर दूसरे लोग भी साथ आ गए थे.

दुमका: खाकी का रौब तो आपने देखा होगा, लेकिन दुमका में बुधवार को लोगों को खाकी का ऐसा रंग देखने को मिला जिसकी लोग भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं. हुआ यूं काठीकुंड थाना भवन के सामने सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे. जिसमें थोड़ी सी बारिश में पानी भर जाता है और लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है. कई बार सड़क दिखाई न देने से हादसे होते रहते हैं, लेकिन न ही सरकारी एजेंसी गड्ढे भरने की चिंता कर रही थी और परेशान हो रहे लोगों में भी कोई इसके लिए प्रयास नहीं कर रहा था. इधर, काठीकुंड थाने के प्रभारी श्यामल मंडल ने स्वयं कुदाल उठा लिया और जल निकासी की व्यवस्था की.

In-charge of Kathikund police station filled pothole in road in Dumka
काठीकुंड थाने के सामने इस तरह थी जलजमाव की स्थिति
In-charge of Kathikund police station filled pothole in road in Dumka
काठीकुंड थाना प्रभारी की पहले के बाद दूसरे लोग भी आ गए साथ

ये भी पढ़ें-आखिर क्यों नाली में धरने पर बैठे पूर्व पार्षद, जानिए वजह

दरअसल, दुमका जिले के काठीकुंड थाना भवन के सामने बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. यहां अक्सर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. थाना प्रभारी श्यामल मण्डल जब भी थाना परिसर से बाहर आते-जाते तो यह जलजमाव उन्हें खलता था. श्यामल मण्डल ने बताया कि आज उनसे रहा नहीं गया तो स्वयं कुदाल लेकर निकल गए और गड्ढे को काटकर जल निकासी की व्यवस्था की. उनके इस प्रयास को देखते हुए थाने के दूसरी लोग और अगल-बगल के लोग भी जुट गए. कहीं से जेसीबी की भी मदद मिल गई. आखिरकार वहां गड्ढा भर दिया गया और रास्ता चकाचक हो गया. थानेदार की इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं.

In-charge of Kathikund police station filled pothole in road in Dumka
काठीकुंड थाने के थाना प्रभारी श्यामल मण्डल
In-charge of Kathikund police station filled pothole in road in Dumka
दुमका में काठीकुंड थाने के सामने सड़क दुरुस्त होने के बाद ऐसे हुई आवाजाही
In-charge of Kathikund police station filled pothole in road in Dumka
दुमका में काठीकुंड थाने के सामने सड़क दुरुस्त होने के बाद ऐसे हुई आवाजाही
क्या कहते हैं थाना प्रभारी

काठीकुंड थाना प्रभारी श्यामल मंडल ने कहा कि गड्ढे की वजह से हमारे साथ-साथ, आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. इस वजह से मैंने खुद पहल की और इस सड़क को संवारने का काम किया. उनके आगे आने पर दूसरे लोग भी साथ आ गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.