दुमकाः झारखंड की उपराजधानी दुमका में बाजार होली का बाजार सज चुका है. रंग, बिरंगी पिचकारियों से बाजार की रौनक देखते ही बनती है. सोमवार को होली खेली जाएगी. ऐसे में पिचकारी और रंगों की कई दुकानें सज चुकी है. लोग तरह-तरह के कलर , पिचकारी और मुखौटे खरीद रहे हैं
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
बाजार में होली के अवसर पर खरीदारी करने पहुंचे लोगों का कहना है कि इस त्योहार का इंतजार पूरे वर्ष रहता है . सब लोग काफी उत्साह उमंग के साथ सामानों को खरीद रहे हैं.
लोगों का कहना है कि ऑनलाइन भी पिचकारी और अन्य सामान उपलब्ध हैं, लेकिन स्थानीय दुकानदारों को प्राथमिकता दी और इस इसे अपने बाजार से ले रहे हैं.
क्या कहते हैं दुकानदार
होली के अवसर पर पिचकारी, अबीर, कलर और मुखौटों बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि काफी उम्मीद से दुकान खोली है. उनका कहना है कि पिछले कई वर्षों में इन सामानों की बिक्री जो हो रही थी उसकी रफ्तार काफी धीमी है. वे कहते हैं कोरोना का खौफ अभी भी हावी है. उम्मीद है सब कुछ ठीक हो रहेगा.
उपायुक्त ने लोगों से की अपील
होली को लेकर दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि जिले के सभी बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया गया है कि आप अपने क्षेत्र में बाजार में जो आ जा रहा है उस पर नजर रखें कि वे कोरोना सुरक्षा मानकों का पालन कर रहे हैं या नहीं साथ ही साथ उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि घरों में ही रहकर होली बनाएं. सद्भावपूर्ण सुरक्षित होली खेंले. होली उमंग और भाईचारे का त्योहार है. सभी सद्भावपूर्ण सुरक्षित होली मनाएं.