दुमकाः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साफ कर दिया है कि राज्य में भ्रष्टाचार करने वालों की खैर नहीं होगी. प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला कार्यालय तक पैनी नजर रखी जाएगी. भ्रष्टाचार करने वालों को सीधा जेल भेजा जाएगा. हेमंत सोरेन ने दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बातें कहीं.
राज्य में ट्राइबल यूनिवर्सिटी की रखेंगे मांग
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वह झारखंड में ट्राइबल यूनिवर्सिटी की मांग को लेकर जल्द केंद्र सरकार और मानव संसाधन मंत्रालय से बातचीत करेंगे. साथ ही साथ हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की झांकी 26 जनवरी के परेड में दिल्ली में शामिल हो इसके लिए भी वे अपनी बात रखेंगे.
यह भी पढ़ें-आदिवासी कला संस्कृति केंद्र में 7 साल बाद भी नहीं हुआ कोई कार्यक्रम, अब सिर्फ ठहरती है बारात
पीएम से हो सकती है मुलाकात
तीन दिन पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली के दौरे पर थे, जहां उनकी मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी से नहीं हो पाई. हेमंत सोरेन ने कहा कि पीएमओ ने 6 जनवरी को मिलने का समय निर्धारित किया था, लेकिन 6 जनवरी से उनका झारखंड में विधानसभा का सत्र आहूत है, इस वजह से वे नहीं जा पाएंगे. उन्होंने कहा कि बातचीत चल रही है और संभवतः 10 से 12 जनवरी के बीच उनकी मुलाकात पीएम से होगी.
किसानों को देंगे हर संभव मदद
हेमंत सोरेन ने कहा कि अब किसानों की योजनाओं में मनमानी नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि फसलों के साथ-साथ सब्जियों के भी समर्थन मूल्य तय किए जाएंगे. हेमंत ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनसे राज्य के विकास में सहयोग मांगा. सीएम ने कहा कि उन्होंने जो बुके के बदले बुक की मांग की है, इसका उद्देश्य एक बड़ा लाइब्रेरी बनाना है और उनकी योजना जरूरतमंदों को किताब देने की भी है. इसके पहले हेमंत सोरेन ने संथाली समुदाय के धार्मिक स्थल जाहेरथान भी जाकर पूजा अर्चना की और आदिवासी भाईयों को सोहराय पर्व की शुभकामनाएं दी.