दुमका: झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर दुमका आ रही हैं. राज्यपाल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण करेंगी. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का 14 अगस्त को बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने का भी कार्यक्रम है.
राज्यपाल मंगलवार की शाम शहर के इंडोर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी. दुमका के उपराजधानी बनने के बाद से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल ही वहां ध्वजारोहन करते हैं.
इसे भी पढ़ें:- LJP ने झारखंड विधानसभा चुनाव में 6 सीट पर ठोंका दावा, प्रदेश अध्यक्ष जरमुंडी से लड़ना चाहते हैं चुनाव
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दुमका के एसपी वाई एस रमेश ने बताया कि राज्यपाल के दो दिवसीय दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर किस तरह से आवागमन के रूट को डायवर्ट करना है उस पर भी एक्सरसाइज की जा रही है.