ETV Bharat / state

जर्जर सरकारी छात्रावास में छात्र रहने को मजबूर, कभी भी सकता है हादसा - दुमका संथाल परगना महाविद्यालय परिसर

दुमका के सिदो-कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय के संथाल परगना महाविद्यालय परिसर का जनरल हॉस्टल जर्जर हो चुका है. यहां रहने वाले सभी छात्र परेशान हैं और इसकी मरम्मत की मांग की है.

government-hostel-is-in-bad-condition-in-dumka
जर्जर सरकारी छात्रावास
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 7:06 AM IST

दुमकाः सिदो-कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय के संथाल परगना महाविद्यालय परिसर में स्थित जनरल हॉस्टल अत्यंत जर्जर हो चुका है. इस छात्रावास में गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा जैसे जिला के काफी संख्या में छात्र रहकर दुमका के महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- दुमकाः महिला को जिंदा जलाने की कोशिश करने वाला प्रेमी गिरफ्तार, तीन दिन से तलाश कर रही थी पुलिस

यह छात्रावास इतना जर्जर हो चुका है कि कभी कोई हादसा हो सकता है. दरवाजे, खिड़कियां उखड़ चुकी हैं, छत का ढलाई भी टूट-टूटकर गिर रहा है. बिजली तारों का मकड़जाल हमेशा हादसों को निमंत्रण देता नजर आता है. इससे छात्रावास में रहने वाले सभी छात्र परेशान हैं और इसकी मरम्मत की मांग कर रहे हैं.

government hostel is in bad condition in Dumka
टूटी छत
क्या कहते हैं छात्रछात्रावास में रहने वाले छात्रों का कहना है कि हॉस्टल तो काफी जर्जर हो चुका है, हमेशा हादसे का डर बना रहता है. मजबूरी है कि यहीं रह कर पढ़ाई करें क्योंकि बाहर जो भी किराए के कमरे हैं उसे उसमें काफी खर्च है, जिसमें रहना हमारे लिए संभव नहीं है. इस हॉस्टल की मरम्मत को लेकर हमने विधायक मंत्री प्रशासन सभी से गुहार लगा चुके हैं पर कुछ नहीं हुआ. वो जल्द से जल्द इस दिशा में आवश्यक पहल की मांग कर रहे हैं.
government hostel is in bad condition in Dumka
जर्जर खिड़की
क्या कहते हैं विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्यजेनरल हॉस्टल जर्जर होने के संबंध में सिदो-कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य गुंजन मरांडी ने कहा कि इस बार जो सिंडिकेट की बैठक होगी. उसमें हमारी ओर से प्रमुख मुद्दा यह हॉस्टल रहेगा. साथ ही साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जब दुमका आते हैं तो भी उनके पास इस हॉस्टल की स्थिति को लेकर हम मिलेंगे. गुंजन मरांडी ने कहा कि जल्द से जल्द की मरम्मत की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- दुमका पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता की कोरोना से मौत, 12 दिन पहले हुए थे संक्रमित


जल्द से जल्द ध्यान देने की जरूरत
विश्वविद्यालय प्रशासन या फिर सरकार जल्द से जल्द इस जेनरल हॉस्टल की मरम्मत कराएं. जिस तरह उसकी स्थिति हो चुकी है कि कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. उस वक्त सिवाय पछताने के अलावा कोई चारा नहीं रहेगा.

दुमकाः सिदो-कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय के संथाल परगना महाविद्यालय परिसर में स्थित जनरल हॉस्टल अत्यंत जर्जर हो चुका है. इस छात्रावास में गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा जैसे जिला के काफी संख्या में छात्र रहकर दुमका के महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- दुमकाः महिला को जिंदा जलाने की कोशिश करने वाला प्रेमी गिरफ्तार, तीन दिन से तलाश कर रही थी पुलिस

यह छात्रावास इतना जर्जर हो चुका है कि कभी कोई हादसा हो सकता है. दरवाजे, खिड़कियां उखड़ चुकी हैं, छत का ढलाई भी टूट-टूटकर गिर रहा है. बिजली तारों का मकड़जाल हमेशा हादसों को निमंत्रण देता नजर आता है. इससे छात्रावास में रहने वाले सभी छात्र परेशान हैं और इसकी मरम्मत की मांग कर रहे हैं.

government hostel is in bad condition in Dumka
टूटी छत
क्या कहते हैं छात्रछात्रावास में रहने वाले छात्रों का कहना है कि हॉस्टल तो काफी जर्जर हो चुका है, हमेशा हादसे का डर बना रहता है. मजबूरी है कि यहीं रह कर पढ़ाई करें क्योंकि बाहर जो भी किराए के कमरे हैं उसे उसमें काफी खर्च है, जिसमें रहना हमारे लिए संभव नहीं है. इस हॉस्टल की मरम्मत को लेकर हमने विधायक मंत्री प्रशासन सभी से गुहार लगा चुके हैं पर कुछ नहीं हुआ. वो जल्द से जल्द इस दिशा में आवश्यक पहल की मांग कर रहे हैं.
government hostel is in bad condition in Dumka
जर्जर खिड़की
क्या कहते हैं विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्यजेनरल हॉस्टल जर्जर होने के संबंध में सिदो-कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य गुंजन मरांडी ने कहा कि इस बार जो सिंडिकेट की बैठक होगी. उसमें हमारी ओर से प्रमुख मुद्दा यह हॉस्टल रहेगा. साथ ही साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जब दुमका आते हैं तो भी उनके पास इस हॉस्टल की स्थिति को लेकर हम मिलेंगे. गुंजन मरांडी ने कहा कि जल्द से जल्द की मरम्मत की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- दुमका पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता की कोरोना से मौत, 12 दिन पहले हुए थे संक्रमित


जल्द से जल्द ध्यान देने की जरूरत
विश्वविद्यालय प्रशासन या फिर सरकार जल्द से जल्द इस जेनरल हॉस्टल की मरम्मत कराएं. जिस तरह उसकी स्थिति हो चुकी है कि कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. उस वक्त सिवाय पछताने के अलावा कोई चारा नहीं रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.