दुमकाः सिदो-कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय के संथाल परगना महाविद्यालय परिसर में स्थित जनरल हॉस्टल अत्यंत जर्जर हो चुका है. इस छात्रावास में गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा जैसे जिला के काफी संख्या में छात्र रहकर दुमका के महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- दुमकाः महिला को जिंदा जलाने की कोशिश करने वाला प्रेमी गिरफ्तार, तीन दिन से तलाश कर रही थी पुलिस
यह छात्रावास इतना जर्जर हो चुका है कि कभी कोई हादसा हो सकता है. दरवाजे, खिड़कियां उखड़ चुकी हैं, छत का ढलाई भी टूट-टूटकर गिर रहा है. बिजली तारों का मकड़जाल हमेशा हादसों को निमंत्रण देता नजर आता है. इससे छात्रावास में रहने वाले सभी छात्र परेशान हैं और इसकी मरम्मत की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- दुमका पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता की कोरोना से मौत, 12 दिन पहले हुए थे संक्रमित
जल्द से जल्द ध्यान देने की जरूरत
विश्वविद्यालय प्रशासन या फिर सरकार जल्द से जल्द इस जेनरल हॉस्टल की मरम्मत कराएं. जिस तरह उसकी स्थिति हो चुकी है कि कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. उस वक्त सिवाय पछताने के अलावा कोई चारा नहीं रहेगा.