ETV Bharat / state

दुमका: अच्छी बारिश से खिले किसानों के चेहरे , उपराजधानी में 85 % तक धान की हुई रोपनी - good rain from last 40 days in dumka

दुमका में पिछले 40 दिनों में हुई अच्छी बारिश से धान की रोपाई 85 % तक पहुंच गई है. दुमका के किसान 2 सालों से अल्पवर्षा से परेशान थे. उनके खेत में रोपनी नहीं हो पा रही थी, लेकिन इस बार हुई अच्छी बारिश ने उनके चेहरे पर रौनक ला दी है.

दुमका: अच्छी बारिश से खिले किसानों के चेहरे
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 10:13 PM IST

दुमका: जिले में पिछले 40 दिनों में हुई अच्छी बारिश से खेतों में हरियाली आ गई है, साथ ही धान की रोपाई 85 % तक पहुंच गई है. यहां जुलाई माह में 243 मिलीमीटर और अगस्त में 160 मिलीमीटर बारिश हुई.

देखें पूरी खबर
दुमका में 1 लाख 11 हजार हेक्टेयर भूमि में धान के फसल के आच्छादन का लक्ष्य था और अभी तक 94 हजार हेक्टेयर जमीन आच्छादित हो चुका है. वहीं, अन्य खरीफ फसलों की बात करे तो मकई 95%, तेलहन 75%, दलहन 71% और मोटे अनाज 71% तक आच्छादित हो गए.

क्या कहते हैं जिला कृषि पदाधिकारी
फसलों के आच्छादन के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बारिश ने साथ दिया है, जिससे खरीफ फसलों के आच्छादन के लक्ष्यों को काफी हद तक पूरा कर लिया गया है. उन्होंने किसानों को सुझाव दिया कि अगर समय पर यूरिया का छिड़काव किया गया और खेतों में खरपतवार का नियंत्रण किया गया तो निश्चित रूप से फसल बढ़िया होगा.

ये भी पढ़ें-रांची में बारिश ने मचाई आफत, पानी में बहा जर्जर पुल

किसानों में है हर्ष व्याप्त
दुमका के किसान 2 सालों से अल्पवर्षा से परेशान थे. उनके खेत में रोपनी नहीं हो पा रही थी, लेकिन इस बार हुई अच्छी बारिश ने उनके चेहरे पर रौनक ला दी है. उनका कहना है कि भगवान ने साथ दिया है, जिससे रोपनी हो गई और अगर ऐसी ही स्थिति रही तो इस बार फसल अच्छा होगा.

रोपनी का कार्य लगभग पूरा
बता दें कि संथाल परगना की खेती मानसून पर आधारित है. ऐसे में दुमका में हुई अच्छी बारिश से धान रोपनी का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इससे एक ओर जहां किसान हर्षित हैं, वहीं दूसरी और दुमका कृषि विभाग भी राहत की सांस ले रहा है.

दुमका: जिले में पिछले 40 दिनों में हुई अच्छी बारिश से खेतों में हरियाली आ गई है, साथ ही धान की रोपाई 85 % तक पहुंच गई है. यहां जुलाई माह में 243 मिलीमीटर और अगस्त में 160 मिलीमीटर बारिश हुई.

देखें पूरी खबर
दुमका में 1 लाख 11 हजार हेक्टेयर भूमि में धान के फसल के आच्छादन का लक्ष्य था और अभी तक 94 हजार हेक्टेयर जमीन आच्छादित हो चुका है. वहीं, अन्य खरीफ फसलों की बात करे तो मकई 95%, तेलहन 75%, दलहन 71% और मोटे अनाज 71% तक आच्छादित हो गए.

क्या कहते हैं जिला कृषि पदाधिकारी
फसलों के आच्छादन के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बारिश ने साथ दिया है, जिससे खरीफ फसलों के आच्छादन के लक्ष्यों को काफी हद तक पूरा कर लिया गया है. उन्होंने किसानों को सुझाव दिया कि अगर समय पर यूरिया का छिड़काव किया गया और खेतों में खरपतवार का नियंत्रण किया गया तो निश्चित रूप से फसल बढ़िया होगा.

ये भी पढ़ें-रांची में बारिश ने मचाई आफत, पानी में बहा जर्जर पुल

किसानों में है हर्ष व्याप्त
दुमका के किसान 2 सालों से अल्पवर्षा से परेशान थे. उनके खेत में रोपनी नहीं हो पा रही थी, लेकिन इस बार हुई अच्छी बारिश ने उनके चेहरे पर रौनक ला दी है. उनका कहना है कि भगवान ने साथ दिया है, जिससे रोपनी हो गई और अगर ऐसी ही स्थिति रही तो इस बार फसल अच्छा होगा.

रोपनी का कार्य लगभग पूरा
बता दें कि संथाल परगना की खेती मानसून पर आधारित है. ऐसे में दुमका में हुई अच्छी बारिश से धान रोपनी का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इससे एक ओर जहां किसान हर्षित हैं, वहीं दूसरी और दुमका कृषि विभाग भी राहत की सांस ले रहा है.

Intro:दुमका -
दुमका में पिछले 40 दिनों में हुई अच्छी बारिश से खेतों में हरियाली आ गई है । धान की रोपाई 85 % तक पहुंच गई है । यहाँ जुलाई माह में 243 मिलीमीटर और अगस्त में 160 मिलीमीटर बारिश हुई । दुमका में 1 लाख 11 हज़ार हेक्टेयर भूमि में धान के फसल के आच्छादन का लक्ष्य था और अभी तक 94 हजार हेक्टेयर जमीन आच्छादित हो चुका है । वहीं अन्य खरीफ़ फसलों की बात करे तो मकई 95 %, तेलहन 75 % , दलहन 71%और मोटे अनाज 71 % तक आच्छादित हो गए ।

क्या कहते हैं जिला कृषि पदाधिकारी ।
----------------------------------------------
फसलों के आच्छादन के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह कहते हैं कि बारिश ने साथ दिया है और खरीफ फसलों आच्छादन के लक्ष्य उसमें काफी हद तक पूरा कर लिया गया है । वे किसानों को सुझाव देते हैं कि समय पर यूरिया का छिड़काव करें और खेतों में खरपतवार का नियंत्रण करें तो निश्चित रूप से फसल बढ़िया होगा ।

बाईंट - सुरेन्द्र सिंह , जिला कृषि पदाधिकारी , दुमका


Body:किसानों में है हर्ष व्याप्त ।
----------------------------------------------------
इधर दुमका के किसान 2 वर्ष से अल्पवर्षा से परेशान थे । उनके सारे खेत में रोपनी ही नहीं हो पा रही थी । लेकिन इस बार हुई अच्छी बारिश से उनके चेहरे पर रौनक है । वे कहते हैं भगवान ने साथ दिया है रोपनी हो गई और ऐसी ही स्थिति रही तो इस बार फसल अच्छा होगा ।

बाईंट - धनपति मांझी , किसान


Conclusion:फाइनल वीओ -
संथाल परगना की खेती मानसून पर आधारित है । ऐसे में दुमका में हुई अच्छी बारिश से रोपनी का कार्य लगभग पूरा हो चुका है । इससे एक और जहां किसान हर्षित हैं वहीं दूसरी और कृषि विभाग भी राहत की सांस ले रहा है ।

मनोज केशरी
ईटीवी भारत
दुमका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.