दुमका: नगर थाना क्षेत्र के जिला स्कूल रोड में स्नेहा स्वर्णकार नाम की एक युवती ने बीती देर रात आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि स्नेहा की शादी आज 26 अप्रैल को होनी थी. वर का नाम शंकर सोनी है जो गिरिडीह जिला के बगोदर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. ये शादी बासुकीनाथधाम के एक धर्मशाला से होनी थी लेकिन बीती देर रात स्नेहा ने अपना जीवन समाप्त कर लिया.
क्या कहते हैं परिजन
स्नेहा के बड़े भाई हेमंत स्वर्णकार का कहना है कि मेरी बहन की शादी फरवरी माह में तय हुई थी. उसी वक्त ये भी तय हो गया था कि शादी दुमका के बासुकीनाथ के धर्मशाला से होगी. लड़के वालों ने पहले पांच लाख रुपये की मांग की थी बाद में कहा कि अगर आप लोग अपनी बहन को लेकर गिरिडीह आ जाते हैं और यहां के हरिहरनाथधाम से शादी करते हैं तो मुझे कोई दहेज नहीं चाहिए.
भाई का कहना है कि हम लोगों ने कहा कि हमारे जो भी रिश्तेदार है वो चाहते हैं कि बासुकीनाथ से ही शादी हो. कल रात मेरे होने वाले बहनोई शंकर और उसकी मौसी का फोन आया था. अब उन्होंने फोन पर क्या कहा ये मुझे नहीं मालूम लेकिन उसके बाद रात में मेरी बहन ने आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
घटना की जानकारी पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अभी तक परिवार वालों ने थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है.