दुमका: जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदाताओं और पोलिंग पार्टी को पूर्ण सुरक्षा देने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसकी जानकारी दुमका के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने दी.
राजेश्वरी बी ने सोमवार को कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में कड़ी चौकसी बरती जा रही है. इंटेलिजेंस के जो भी इनपुट आ रहे हैं, उस आधार पर तैयारियां की जा रही है. आपको बता दें कि दुमका में चुनाव के दौरान कई बार नक्सली हिंसा की घटना हुई है. 2014 के लोकसभा चुनाव में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसाजोल गांव के पास नक्सलियों ने एक पूरी पोलिंग पार्टी को उड़ा दिया था, जिसमें 8 लोगों की मौत हुई थी.
ये भी देखें- BJP वोटरों को रिझाने के लिए अपना रही कई हथकंडे, महाराष्ट्र के जादूगर का लिया सहारा
26 नवंबर से 3 दिसंबर के नॉमिनेशन की पुख्ता तैयारी
दुमका जिले के चार विधानसभा दुमका, जामा, जरमुंडी और शिकारीपाड़ा में मतदान अंतिम चरण 20 दिसंबर को है. 26 नवंबर से 3 नवंबर तक नॉमिनेशन का काम होगा. जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. एक प्रत्याशी अपने साथ चार लोगों को रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में ले जा सकते है.