दुमकाः शनिवार को जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के चैंबर में आग (fire broke out in DC chamber) लग गयी. जिससे चैंबर में मौजूद काफी सामान जलकर राख हो गया है. आग लगने की सूचना फौरन फायरब्रिगेड को दी गयी, जिसके बाद दमकल की टीम ने तत्काल आग पर काबू पाया. राहत की बात यह है कि उपायुक्त चैंबर में मौजूद नहीं थे अन्यथा बड़ी घटना कर सकती थी. बताया जा रहा है कि कंप्यूटर के सीपीयू में आग लगी उसके बाद यह आग चारों तरफ फैल गयी. उपायुक्त कार्यालय के एक कर्मी ने बताया कि उन्होंने डीसी चैंबर से आग निकलते देखकर अपने वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी तो तत्काल फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाया. वहीं मौके से कर्मियों ने कई फाइलों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की.
दुमका डीसी के चैंबर में आगः दमकल ने पाया काबू, गनीमत रही ऑफिस में नहीं थे उपायुक्त - Dumka news
दुमका में समाहरणालय स्थित उपायुक्त के चैंबर में आग (fire broke out in DC chamber) लग गयी. तत्काल कर्मियों ने दमकल को सूचना दी और फायरब्रिगेड की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस हादसे के वक्त उपायुक्त रविशंकर शुक्ला अपने चैंबर में मौजूद नहीं थे.
दुमकाः शनिवार को जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के चैंबर में आग (fire broke out in DC chamber) लग गयी. जिससे चैंबर में मौजूद काफी सामान जलकर राख हो गया है. आग लगने की सूचना फौरन फायरब्रिगेड को दी गयी, जिसके बाद दमकल की टीम ने तत्काल आग पर काबू पाया. राहत की बात यह है कि उपायुक्त चैंबर में मौजूद नहीं थे अन्यथा बड़ी घटना कर सकती थी. बताया जा रहा है कि कंप्यूटर के सीपीयू में आग लगी उसके बाद यह आग चारों तरफ फैल गयी. उपायुक्त कार्यालय के एक कर्मी ने बताया कि उन्होंने डीसी चैंबर से आग निकलते देखकर अपने वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी तो तत्काल फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाया. वहीं मौके से कर्मियों ने कई फाइलों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की.