ETV Bharat / state

रघुवर दास के सक्रिय राजनीति में वापसी पर झामुमो-कांग्रेस के नेताओं में खुशी! जानिए, क्या है कारण - RAGHUVAR DAS

रघुवर दास के सक्रिय राजनीति में वापसी पर झामुमो और कांग्रेस नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. खबर में जानिए किसने क्या कहा.

Raghuvar Das Return
कांग्रेस नेता प्रदीप बलमुचू, भाजपा नेता रघुवर दास, भाजपा नेता कमाल खान और झामुमो नेता मनोज पांडेय. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 13, 2025, 5:31 PM IST

रांची:पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के राज्यपाल रहे रघुवर दास की सक्रिय राजनीति में वापसी के बाद झारखंड की राजनीति में कयासों का दौर जारी है. रघुवर दास को भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व कौन सी जिम्मेवारी देगा, वह झारखंड की राजनीति में अपनी भूमिका निभाएंगे या फिर भाजपा में कमबैक के बाद उनकी पार्टी में भूमिका राष्ट्रीय स्तर की होगी इन तमाम बिंदुओं पर कयासों का दौर जारी है. वहीं रघुवर दास की सक्रिय राजनीति में पुनर्वापसी से कांग्रेस, झामुमो जैसे दल के नेता ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कसा तंज

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य रहे प्रदीप बलमुचू ने कहा कि अगर रघुवर दास को भारतीय जनता पार्टी राज्य की राजनीति में एक्टिव करती है तो उसका फायदा इंडिया ब्लॉक को होगा. प्रदीप बलमुचू ने कहा कि रघुवर दास के कारनामे से ही 2019 में भाजपा की सरकार सत्ता से बाहर हो गई थी.

रघुवर दास के सक्रिय राजनीति में वापसी पर कांग्रेस, झामुमो और भाजपा नेता का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

प्रदीप बलमुचू ने कहा कि ऐसा नहीं है कि 2014 से 2019 के बीच बनी भाजपा की सरकार ने काम नहीं किया था, लेकिन यह रघुवर दास के कारनामे ही थे जिसकी वजह से उनकी सरकार चली गई थी. प्रदीप बलमुचू ने कहा कि रघुवर दास के व्यवहार और काम से लोगों में उनके प्रति घृणा हो गई थी. अब जब वह फिर से सक्रिय राजनीति में लौटे हैं तो उसका फायदा इंडिया ब्लॉक को होगा.

रघुवर दास अब अप्रासंगिकः झामुमो

रघुवर दास को अब राज्य की राजनीति में अप्रासंगिक बताते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि वह कोई आंदोलनकारी नहीं रहे हैं. उनको मुख्यमंत्री रहते 2019 में हमलोगों ने हराया है. उनकी राजनीति में पुनर्वापसी का कोई असर नहीं पड़ेगा.

झामुमो नेता मनोज पांडेय ने कहा कि रघुवर दास की सक्रिय राजनीति में आगमन से भाजपा में जरूर फर्क पड़ेगा.भाजपा के कई नेता को विस्थापित होने का डर जरूर है. बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा जैसे नेताओं पर जरूर रघुवर दास के आने से फर्क पड़ेगा. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि इंडिया ब्लॉक रघुवर दास के आने के बाद ज्यादा कंफर्टेबल है.

सत्तारूढ़ दलों के नेताओं को हो रही परेशानीः भाजपा

रघुवर दास की सक्रिय राजनीति में आने पर इंडिया ब्लॉक के नेताओं की खुशी को दिखावा करार देते हुए झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमाल खान ने कहा कि दरअसल रघुवर दास की राजनीति में पुनर्वापसी से झामुमो और कांग्रेस के नेता हतोत्साहित हैं. भाजपा नेता ने कहा कि अपने दर्द को कम करने के लिए खुश होने का दिखावा करते फिर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रघुवर दास को जब-जब जिम्मेवारी मिली है तब-तब भाजपा सत्ता में आई है, इसलिए इंडिया ब्लॉक के नेता परेशान और हताश हैं.

ये भी पढ़ें-

रिटायर्ड हर्ट खिलाड़ी बीजेपी की पिच पर उतरा है, राजनीति के अप्रांसगिक नेता हैं रघुवर दास! जानें, किसने कही ये बात - RAGHUBAR DAS JHARKHAND

क्या बीजेपी में पड़ गई है फूट, रघुवर दास के कार्यक्रम से बड़े नेताओं ने क्यों बनाई दूरी, यहां जानिए - POLITICS ON RAGHUBAR DAS

रघुवर दास की एंट्री से झारखंड बीजेपी कितनी होगी मजबूत, यहां जानिए - RAGHUVAR DAS IN BJP

रांची:पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के राज्यपाल रहे रघुवर दास की सक्रिय राजनीति में वापसी के बाद झारखंड की राजनीति में कयासों का दौर जारी है. रघुवर दास को भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व कौन सी जिम्मेवारी देगा, वह झारखंड की राजनीति में अपनी भूमिका निभाएंगे या फिर भाजपा में कमबैक के बाद उनकी पार्टी में भूमिका राष्ट्रीय स्तर की होगी इन तमाम बिंदुओं पर कयासों का दौर जारी है. वहीं रघुवर दास की सक्रिय राजनीति में पुनर्वापसी से कांग्रेस, झामुमो जैसे दल के नेता ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कसा तंज

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य रहे प्रदीप बलमुचू ने कहा कि अगर रघुवर दास को भारतीय जनता पार्टी राज्य की राजनीति में एक्टिव करती है तो उसका फायदा इंडिया ब्लॉक को होगा. प्रदीप बलमुचू ने कहा कि रघुवर दास के कारनामे से ही 2019 में भाजपा की सरकार सत्ता से बाहर हो गई थी.

रघुवर दास के सक्रिय राजनीति में वापसी पर कांग्रेस, झामुमो और भाजपा नेता का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

प्रदीप बलमुचू ने कहा कि ऐसा नहीं है कि 2014 से 2019 के बीच बनी भाजपा की सरकार ने काम नहीं किया था, लेकिन यह रघुवर दास के कारनामे ही थे जिसकी वजह से उनकी सरकार चली गई थी. प्रदीप बलमुचू ने कहा कि रघुवर दास के व्यवहार और काम से लोगों में उनके प्रति घृणा हो गई थी. अब जब वह फिर से सक्रिय राजनीति में लौटे हैं तो उसका फायदा इंडिया ब्लॉक को होगा.

रघुवर दास अब अप्रासंगिकः झामुमो

रघुवर दास को अब राज्य की राजनीति में अप्रासंगिक बताते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि वह कोई आंदोलनकारी नहीं रहे हैं. उनको मुख्यमंत्री रहते 2019 में हमलोगों ने हराया है. उनकी राजनीति में पुनर्वापसी का कोई असर नहीं पड़ेगा.

झामुमो नेता मनोज पांडेय ने कहा कि रघुवर दास की सक्रिय राजनीति में आगमन से भाजपा में जरूर फर्क पड़ेगा.भाजपा के कई नेता को विस्थापित होने का डर जरूर है. बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा जैसे नेताओं पर जरूर रघुवर दास के आने से फर्क पड़ेगा. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि इंडिया ब्लॉक रघुवर दास के आने के बाद ज्यादा कंफर्टेबल है.

सत्तारूढ़ दलों के नेताओं को हो रही परेशानीः भाजपा

रघुवर दास की सक्रिय राजनीति में आने पर इंडिया ब्लॉक के नेताओं की खुशी को दिखावा करार देते हुए झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमाल खान ने कहा कि दरअसल रघुवर दास की राजनीति में पुनर्वापसी से झामुमो और कांग्रेस के नेता हतोत्साहित हैं. भाजपा नेता ने कहा कि अपने दर्द को कम करने के लिए खुश होने का दिखावा करते फिर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रघुवर दास को जब-जब जिम्मेवारी मिली है तब-तब भाजपा सत्ता में आई है, इसलिए इंडिया ब्लॉक के नेता परेशान और हताश हैं.

ये भी पढ़ें-

रिटायर्ड हर्ट खिलाड़ी बीजेपी की पिच पर उतरा है, राजनीति के अप्रांसगिक नेता हैं रघुवर दास! जानें, किसने कही ये बात - RAGHUBAR DAS JHARKHAND

क्या बीजेपी में पड़ गई है फूट, रघुवर दास के कार्यक्रम से बड़े नेताओं ने क्यों बनाई दूरी, यहां जानिए - POLITICS ON RAGHUBAR DAS

रघुवर दास की एंट्री से झारखंड बीजेपी कितनी होगी मजबूत, यहां जानिए - RAGHUVAR DAS IN BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.