दुमका: केंद्र सरकार आज आम बजट पेश करने वाली है. ऐसे में दुमका के नेताओं को भी आम बजट से बड़ी उम्मीदें हैं. ज्यादातर नेताओं का कहना है कि इस बजट का किसानों पर फोकस होना चाहिए और यहा रोजगार उन्मुखी होना चाहिए. भाजपा जिलाध्यक्ष निवास मंडल ने कहा कि मोदी सरकार ने अब तक किसानों और मजदूरों के हित में बजट पेश किया है. इस बार हमारी मांग है कि पहले की तुलना में और ज्यादा बेहतर बजट पेश करें ताकि मजदूरों और किसानों को ज्यादा लाभ मिल सके.
विपक्ष की मांग-महंगाई कम और युवाओं को रोजगार पर फोकस करने वाला हो बजट
कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार ने अब तक जितने बजट पेश किए हैं सब निराशाजनक रहे हैं. मोदी सरकार युवाओं को रोजगार का वादा करके सत्ता में आई थी. इस बार का बजट युवाओं को रोजगार देने वाला होना चाहिए. केंद्र सरकार महंगाई दर कम करे जिससे गरीबों को राहत मिले. वहीं, राजद के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र यादव का कहना है कि 2014 और 2019 में भाजपा के एजेंडे में जो मुद्दे शामिल थे वह बजट में नजर नहीं आए. एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार फेल हो गई. हमारी मांग है कि इस बार का बजट बेरोजगारी कम करने वाला हो.
माकपा के जिला सचिव एहतेशाम अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था लेकिन वह बजट में कहीं नजर नहीं आया. महंगाई चरम पर है और गरीब परेशान हैं. सरकार ऐसा बजट पेश करे जो लोगों के हित में हो. सरकार महंगाई कम करे ताकि गरीबों और मजदूरों को राहत मिल सके.