दुमका: जिले में एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दुमका के जरमुंडी और रामगढ़ प्रखंड के 50 मजदूर नेपाल में फंसे हुए हैं. ये सभी नेपाल के सिंधुपालचौक जिला के शेवले गांव में फंसे हुए हैं. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. जिसके बाद दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने संज्ञान लिया.
डीसी राजेश्वरी बी ने दी जानकारी
दुमका की डीसी राजेश्वरी बी ने बताया कि नेपाल में जो मजदूर फंसे हैं, उनसे फोन पर संपर्क किया गया है. इसके साथ ही गृह मंत्रालय को इसकी सूची भेजी गई है. उन्होंने बताया कि मामला अंतरराष्ट्रीय है इसलिए नेपाल एम्बेसी से जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही उनको लाने की का कार्य हो सकता है, बहरहाल गृह मंत्रालय को इस तथ्य से अवगत करा दिया गया है.
इसे भी पढे़ं:- दुमका: शिक्षा विभाग में फर्जी नियुक्ति मामले ने पकड़ा तूल, DC ने कारवाई के लिए सरकार को लिखा पत्र
दुमका की उपायुक्त लगातार इस कोरोना काल में एक्टिव हैं. प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर भी वो दिन रात मेहनत कर रही हैं. दुमका के जरमुंडी और रामगढ़ प्रखंड के कई मजदूर नेपाल में फंसे हैं, जिसे लाने के लिए उन्होंने पहल शुरू कर दी है.