दुमका: आए दिन यह शिकायत मिलती है कि बिजली उपभोक्ताओं को समय पर बिल नहीं मिलता है. इसकी वजह से कई महीनों का बिल एक साथ मिलने से उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में परेशानी होती है. बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए दुमका विद्युत विभाग के जीएम ने अधिकारियों और बिलिंग एजेंसी के साथ बैठक की और निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं को निर्धारित समय से बिल उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराए (GM Ordered to bills available consumers on time).
यह भी पढ़ें: झारखंड सरकार पर जमकर बरसे आप विधायक, कहा- यहां सबसे अधिक विद्युत उत्पादन फिर भी बिजली संकट
विद्युत विभाग के महाप्रबंधक राकेश प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीजीएम राजस्व विभाष चंद्र पाल समेत विद्युत विभाग के इंजीनियर के साथ साथ बिलिंग एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे. जीएम ने बिलिंग एजेंसी को शतप्रतिशित बिल कंज्यूमरों के घर तक पहुंचाने का निर्देश दिया है. जीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कई बिलिंग एजेंसी कंज्यूमरों तक बिल समय पर नहीं पहुंचा पा रहे है. बिल नहीं पहुंचने से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि 1200 कंज्यूमरों के लिए 1 ऊर्जा मित्र को रखा गया है. इसके बाद भी समय पर बिल नहीं पहुंच पा रहा है.
ससमय बिजली बिल का भुगतान करें उपभोक्ता: जीएम राकेश प्रसाद ने कहा कि दुमका एरिया बोर्ड क्षेत्र में करीब 50 हजार उपभोक्ता हैं, जिनपर 10 हजार से अधिक बिजली बिल बकाया है. इन 50 हजार उपभोक्ताओं के पास 63.59 करोड़ रुपए बकाया है. उन्होंने बताया कि 5 हजार से अधिक कंज्यूमरों के कनेक्शन को काट दिया गया है. 5 हजार से अधिक बकायेदारों पर ही करीब 8 करोड़ रुपए का बकाया है. ऐसे कई बकायेदार बिल जमा कर भी रहे हैं, जिसके बाद कनेक्शन को चालू किया गया है.
बकाया बिजली बिल जमा करने की अपील: बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए सभी प्रखंडों और पंचायतों में कैंप लगाया जा रहा है. लोगों से बकाया बिजली बिल को जमा करने की अपील की जा रही है. जीएम ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में दुमका एरिया बोर्ड ने 29 करोड़ रुपया वसूली करने का लक्ष्य रखा है. लक्ष्य को पूरा करने के लिए बकाएदारों के पास जाकर बिल जमा करने की अपील की जा रही है. बकाया बिजली बिल नहीं जमा करने वालों के कनेक्शन को काट दिया जा रहा है.