दुमकाः घर में ठंड से बचाव के लिए झोपड़ी में अलाव जलाया गया था. लेकिन किसे पता था कि ये अलाव एक बुजुर्ग महिला के लिए काल बन जाएगा. झोपड़ी में जल रहे अलाव में झोपड़ी में देर रात आग लग गयी. आग लगने से वृद्धा की मौत हो गयी. इस घटना के बाद से परिजनों में शोक की लहर है. परिजनों के अनुसार उन्होंने आग से बचाव की कोशिश की लेकिन फूस की झोपड़ी में आग धधक उठी और बुजुर्ग महिला को बचाने का भी मौका नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें- Girl Died in Dhanbad: धनबाद में ठंड से बचने के लिए लड़की ने किया था इंतजाम, अलाव ने सुला दी मौत की नींद
झोपड़ी में आग लगने से बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बांकीजोर गांव में अलाव की आग से एक फूस की झोपड़ी में आग लग जाने से उसमें रह रही वृद्धा की दर्दनाक मौत हो गयी है. मृतका का नाम पकलू चौड़े है. हालांकि लोगों ने काफी प्रयास किया कि आग पर काबू पा लिया जाए. लेकिन पुआल की झोपड़ी होने की वजह से आग काफी तेजी से फैल गया, जिसकी वजह से वृद्धा को वहां से बचने का मौका नहीं मिला और वो आग की चपेट में आ गयी.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आग लगने से वृद्धा की मौत के बाद पकलू चौड़े के शव को अपने कब्जे में ले लिया. आगे की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि वृद्धा घर में अकेली रहती थी जबकि उसका पुत्र और पुत्रवधू गांव में ही दूसरे घर में रहते हैं.