देवघर: शिवरात्रि को लेकर देवघर में तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिर में रंग रोगन हो रहा है तो वहीं शहर में भी सभी जगह काम तेजी से चल रहा है. शिवरात्रि के मौके पर देवघर में निकलने वाली झांकी को लेकर जिला प्रशासन और देवघर पुलिस की तरफ से विशेष तैयारी की जा रही है. नगर निगम की तरफ से भी झांकी निकलने वाले रूट का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है ताकि देवघर में शिवरात्रि के दिन निकलने वाली इस झांकी के दौरान कोई भी रुकावट ना आ सके.
तैयारी को लेकर देवघर पुलिस की तरफ से बताया गया है कि विभिन्न चौक चौराहों पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है. देवघर पुलिस की ओर से डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि इस वर्ष शिवरात्रि पूरी तरह से सरकार द्वारा मनाई जा रही है. इसलिए सरकारी आदेश आते ही वर्तमान में आजाद चौक से शिक्षा सभा चौक तक पूरे रास्ते को खाली करवा दिया गया है.
उन्होंने बताया कि देवघर पुलिस के सभी पदाधिकारियों को विभिन्न चौक चौराहों पर निर्देश दिए गए हैं कि सभी वाहनों की नियमित चेकिंग की जाए और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर शक होते ही तुरंत ही हिरासत में लिया जाए. इसके अलावा शिवरात्रि के दौरान स्पेशल पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस की टीम को भी बुलाया जाएगा. इसके लिए जिले के उच्च अधिकारी लगातार सरकारी स्तर पर बातचीत कर रहे हैं.
वर्तमान में देवघर के बैजू गली, टावर चौक, शिवराम झा चौक, शिक्षा सभा चौक, आजाद चौक सहित विभिन्न महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर शिवरात्रि को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. मालूम हो कि 26 फरवरी को पूरे देश के साथ-साथ देवघर में भी भव्य तरीके से शिवरात्रि मनाई जाएगी. इसको लेकर पूरे जिला प्रशासन की तरफ से यह कोशिश की जा रही है कि आगामी 22 फरवरी तक देवघर में सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएं.
ये भी पढ़ें:
शिवरात्रि से पहले क्यों उतारे जाते हैं पंचशूल, पूजा की क्या है मान्यता, पढ़े पूरी रिपोर्ट
देवघर में जोरों पर चल रही है शिवरात्रि की तैयारियां, मंदिर से लेकर पूरे शहर का किया जा रहा श्रृंगार
राज्य सरकार का पर्यटन विभाग निकालेगा देवघर में शिव बारात, जानें वजह