ETV Bharat / state

Dumka News: एक माह में दुमका में डेंगू के आठ मरीज चिन्हित, दो मरीजों का चल रहा है फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज

एक माह में दुमका में आधा दर्जन से अधिक डेंगू के मरीज मिले हैं. वहीं डेंगू के प्रसार को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है. वहीं डेंगू से बचाव को लेकर लोगों में जागरूकता पर जोर दिया जा रहा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/15-September-2023/jh-dum-01-dengue-10033_15092023162703_1509f_1694775423_936.jpg
Dengue Patients Identified In Dumka
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 15, 2023, 8:27 PM IST

दुमका: उपराजधानी दुमका में डेंगू तेजी से फैल रहा है. पिछले एक माह के दौरान दुमका में डेंगू के आठ मरीज चिन्हित किए गए हैं. हालांकि डेंगू के दो मरीजों का इलाज ही फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में चल रहा है. बाकी डेंगू के मरीज घर में ही इलाज करा रहे हैं. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डेंगू मरीजों के इलाज के लिए आठ बेड वाला एक वार्ड अलग से तैयार किया है.

ये भी पढ़ें-DDC ने फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, फार्मासिस्ट को शोकॉज

सिविल सर्जन ने दी जानकारी: इस संबंध में दुमका के सिविल सर्जन डॉ बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि दुमका में डेंगू के छह मरीज चिन्हित किए गए हैं और दो सस्पेक्टेड हैं. इन आठ मरीजों में फिलहाल दो मरीज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि छह मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या फिर बेहतर स्थिति में घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

डेंगू के लक्षण: उन्होंने बताया कि डेंगू होने पर मरीज को बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव और उल्टी जैसे लक्षण आते हैं. ऐसे लक्षण मिलने के बाद मरीज का डेंगू टेस्ट किया जाता है. सिविल सर्जन ने कहा कि इस बीमारी का इलाज हमारे यहां हो रहा है. साथ ही एहतियात के तौर पर हम लोगों ने पुराने सदर अस्पताल परिसर में आठ बेड का एक वार्ड डेंगू मरीजों के लिए तैयार कराया है, लेकिन अभी इसमें किसी को भर्ती करने की नौबत नहीं आई है.


डेंगू से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश: दुमका सिविल सर्जन ने कहा कि जानकारी से ही डेंगू से बचाव संभव है. उन्होंने कहा कि यह मच्छर के काटने से फैलने वाली बीमारी है. ऐसे में सहिया और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. जिसमें लोगों को बताने के लिए कहा गया है कि घर के आसपास पानी जमा न होने दें, गमले में या फिर कूलर में अगर पानी कई दिन से जमा है तो उसे फौरन बदलें, घर के आसपास अगर गड्ढे हैं तो आप उसमें केरोसिन डालें, मच्छरदानी लगाकर ही सोयें.

फॉगिंग कराने के लिए नगर परिषद को लिखा पत्र: सिविल सर्जन ने बताया कि डेंगू का मच्छर दिन में ही काटता है. इसलिए दिन के वक्त ऐसे स्थान में न रहें जहां मच्छरों का प्रकोप है. सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि उनके द्वारा दुमका नगर परिषद को पत्र लिखकर पूरे शहर में सप्ताह में तीन दिन फॉगिंग कराने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास भी फागिंग मशीन है, लेकिन वे छोटी है. हालांकि फिलहाल जिस इलाके में डेंगू फैलने की जानकारी मिलती है विभाग उसी छोटी मशीन से फॉगिंग करा रहा है, लेकिन अगर इसे बड़े स्तर पर करना है तो इसके लिए नगर परिषद को एक्टिव होना होगा.

दुमका: उपराजधानी दुमका में डेंगू तेजी से फैल रहा है. पिछले एक माह के दौरान दुमका में डेंगू के आठ मरीज चिन्हित किए गए हैं. हालांकि डेंगू के दो मरीजों का इलाज ही फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में चल रहा है. बाकी डेंगू के मरीज घर में ही इलाज करा रहे हैं. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डेंगू मरीजों के इलाज के लिए आठ बेड वाला एक वार्ड अलग से तैयार किया है.

ये भी पढ़ें-DDC ने फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, फार्मासिस्ट को शोकॉज

सिविल सर्जन ने दी जानकारी: इस संबंध में दुमका के सिविल सर्जन डॉ बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि दुमका में डेंगू के छह मरीज चिन्हित किए गए हैं और दो सस्पेक्टेड हैं. इन आठ मरीजों में फिलहाल दो मरीज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि छह मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या फिर बेहतर स्थिति में घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

डेंगू के लक्षण: उन्होंने बताया कि डेंगू होने पर मरीज को बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव और उल्टी जैसे लक्षण आते हैं. ऐसे लक्षण मिलने के बाद मरीज का डेंगू टेस्ट किया जाता है. सिविल सर्जन ने कहा कि इस बीमारी का इलाज हमारे यहां हो रहा है. साथ ही एहतियात के तौर पर हम लोगों ने पुराने सदर अस्पताल परिसर में आठ बेड का एक वार्ड डेंगू मरीजों के लिए तैयार कराया है, लेकिन अभी इसमें किसी को भर्ती करने की नौबत नहीं आई है.


डेंगू से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश: दुमका सिविल सर्जन ने कहा कि जानकारी से ही डेंगू से बचाव संभव है. उन्होंने कहा कि यह मच्छर के काटने से फैलने वाली बीमारी है. ऐसे में सहिया और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. जिसमें लोगों को बताने के लिए कहा गया है कि घर के आसपास पानी जमा न होने दें, गमले में या फिर कूलर में अगर पानी कई दिन से जमा है तो उसे फौरन बदलें, घर के आसपास अगर गड्ढे हैं तो आप उसमें केरोसिन डालें, मच्छरदानी लगाकर ही सोयें.

फॉगिंग कराने के लिए नगर परिषद को लिखा पत्र: सिविल सर्जन ने बताया कि डेंगू का मच्छर दिन में ही काटता है. इसलिए दिन के वक्त ऐसे स्थान में न रहें जहां मच्छरों का प्रकोप है. सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि उनके द्वारा दुमका नगर परिषद को पत्र लिखकर पूरे शहर में सप्ताह में तीन दिन फॉगिंग कराने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास भी फागिंग मशीन है, लेकिन वे छोटी है. हालांकि फिलहाल जिस इलाके में डेंगू फैलने की जानकारी मिलती है विभाग उसी छोटी मशीन से फॉगिंग करा रहा है, लेकिन अगर इसे बड़े स्तर पर करना है तो इसके लिए नगर परिषद को एक्टिव होना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.