दुमकाः संथालपरगना के छात्रों के लिए यह अच्छी खबर साबित हो सकती है कि अब छात्रों को दूसरे जिले में जा कर मेडिकल की पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी. छात्र दुमका में ही रह कर मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं.
दरअसल, दुमका मेडिकल कॉलेज में जल्द ही पढ़ाई शुरू हो जाएगी और छात्र कॉलेज कर अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा सकते हैं.
इस मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने दुमका विधायक सह झारखंड की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी पहुंची. उन्होंने पूरे कॉलेज का निरीक्षण किया और सभी जरूरी चीजों पर गौर कर उसको उपलब्ध कराने को लेकर जोर दिया. उनके साथ मेडिकल के स्वास्थ विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.
निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार ने इस मेडिकल कॉलेज के लिए शिक्षकों और प्रिंसिपल की नियुक्ति कर दी है. जल्द यहां पढ़ाई शुरू होगी. सरकार के इस प्रयास से स्वास्थ्य सेवा की स्थिति बेहतर होगी.