दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका से 20 किलोमीटर दूर जामा प्रखंड के बारापलासी गांव में दुमका का तातलोई गर्म जलधारा से जमीन के अंदर से स्वतः गर्म जल निकलता है. तातलोई गर्म जलकुंड स्नान के लिए जाड़े के दिनों में काफ़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं. बताया जाता है कि तातलोई गर्म जलकुंड स्नान करने से चर्म रोग ठीक हो जाता है. इस गर्म जलधारा के आसपास कई कुंड बना दिए गए हैं पर योजनाबद्ध तरीके से आज तक इसका विकास नहीं हुआ. प्रकृति के इस अनुपम उपहार पर अगर केंद्र या राज्य सरकार मेहरबान होती तो अब तक यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बन गया होता.
ये भी पढ़ें- अनोखा गर्म कुंडः सर्दी में भी यहां का पानी रहता है गर्म, जानिए आखिर क्या है इसका रहस्य
तातलोई गर्म जल कुंड में अव्यवस्था: दुमका का तातलोई गर्म जलधारा कुंड अव्यवस्था का शिकार होकर रह गया है. यहां एक कुआं नुमा कुंड तो ऐसा है जिसका जल उबलते रहता है. साथ ही कई ऐसे कुंड हैं जिसमें स्नान किया जा सकता है .एकीकृत बिहार के समय इसमें कुछ काम हुआ. बीच बीच में विधायक निधि से थोड़े बहुत कार्य हुए । यह सारा काम लंबे समय पहले ही हुआ है. कुल मिलाकर कहे तो कुछ भी योजनाबद्ध तरीके से नहीं हुआ. यहां चारों तरफ कचरे का अंबार नजर आता है. महिलाओं के स्नान के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं है. जिससे महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है प्रशासनिक अनदेखी का लाभ स्थानीय लोग उठाते हैं और इस प्राकृतिक गर्म जल कुंड में कपड़े धोते हैं, जिससे उसका पानी और भी खराब हो जाता है.
दूर दराज से आने वाले लोगों को होती है निराशा: दुमका का तातलोई गर्म जलधारा कुंड का नाम सुनकर अगर कोई दूरदराज के लोग यहां पहुंचते हैं तो वह यहां की व्यवस्था देख काफी निराश होते हैं. उनका कहना है कि इतना बढ़िया जगह है पर इस तरह उपेक्षित है. वे सरकार से इस पर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का भी कहना है कि हम लोग कर भी क्या सकते हैं इस पर तो प्रशासन या सरकार को ही संज्ञान लेना होगा.
दुमका सांसद सुनील सोरेन का घर तातलोई गर्म जलकुंड के महज कुछ ही किलोमीटर पर स्थित है. इस संबंध में उनसे बात की तो उन्होंने जानकारी दी कि काफी समय पहले ही इसके विकास को लेकर आसपास की जमीन अधिग्रहित की गई थी लेकिन उसके बाद काम कुछ नहीं हुआ. साथ ही साथ उन्होंने जानकारी दी कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मिलकर उन्होंने तातलोई के विकास की मांग की है पर राज्य सरकार को अपना प्रस्ताव उनके पास भेजना चाहिए था लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. दुमका उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से बात की तो उन्होंने बताया कि तातलोई गर्म जल कुंड के विकास की योजना बन चुकी है और जल्दी से डेवलप किया जाएगा.