दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध पत्थर उत्खनन खदानों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. उपायुक्त के आदेश पर टास्क टीम गठित कर मंगलवार को खनन पदाधिकारियों ने क्षेत्र के कई अवैध पत्थर खदानों पर कार्रवाई की.
शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध पत्थर उत्खनन को लेकर दुमका उपायुक्त के आदेश पर एक टास्क टीम बनाया गया है. टीम का नेतृत्व एसडीएम राकेश कुमार कर रहे हैं. इसके अलावा इस टीम में जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती, जिला एसडीपीओ पुज्य प्रकाश, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय मालवीय, अंचल अधिकारी अमृता गुप्ता शामिल हैं. मंगलवार को शिकारीपाड़ा के कई अवैध पत्थर खदानों में एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने कार्रवाई की.
इसे भी पढ़ें- शर्मनाक! घायल लड़कियों ने पुलिस से मांगी मदद, पुलिसवालों ने कहा- पॉकेट में नहीं रखते एंबुलेंस
छापेमारी टीम की गठन और कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध पत्थर माफियाओं में खौफ हो गया. जांच दल की भनक पहले ही पत्थर माफियाओं को लग गया था, जिसके कारण सारे अवैध पत्थर खदान छापेमारी के दौरान बंद पाए गए. छापेमारी टीम को सिर्फ पत्थर खदान से एक पोकलेन मशीन मिला. इसको लेकर खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती ने बताया कि इस इलाके में काफी संख्या में अवैध पत्थर खदान से उत्खनन हो रहा है, मंगलवार को जांच के दौरान छापेमारी टीम ने 5 पत्थर लदा ट्रक, एक बोल्डर लदा हाइवा को पकड़ा है, जो अवैध तरीके से ओभर लोड कर जा रहा था.