ETV Bharat / state

दुमका एसडीओ पहुंचे बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट के शिकार लोगों के गांव, परिजनों से मुलाकात कर मदद का दिया आश्वासन

दुमका के एसडीओ कौशल कुमार कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार दुमका के मजदूरों के परिजनों से मिलने पहुंचे और उन्हें प्रशासन की ओर से मदद का आश्वासन दिया. बालासोर में हुए हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस में दुमका के 18 मजदूर सवार थे. जिनमें से 10 मजदूर का कुछ पता नहीं चल पा रहा है.

dumka worker in balasore accident
dumka worker in balasore accident
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 6:19 PM IST

Updated : Jun 4, 2023, 7:47 PM IST

देखें वीडियो

दुमका: ओडिशा के बालासोर गांव में हुए भीषण ट्रेन दुर्घटना में दुमका के भी 18 मजदूर हादसे के शिकार हुए हैं. जिसके बाद उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पीड़ित परिवार से मिलने एसडीओ कौशल कुमार उनके गांव पहुंचे और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें: Odisha Train Tragedy: दुमका के जॉन फेलिक्स का भाग्य ने दिया साथ तो कोरोमंडल एक्सप्रेस में रिजर्वेशन नहीं हुआ कन्फर्म, अब ईश्वर का कर रहे शुक्रिया अदा

एसडीओ पहुंचे मटकारा और डुमरजोर गांव: दुमका एसडीओ कौशल कुमार आज जरमुंडी प्रखंड के मटकारा और रामगढ़ प्रखंड के डुमरजोर गांव पहुंचे. इन दोनों गांव के लोग कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार थे, जो दुर्घटनाग्रस्त हुई. एसडीओ ने दुर्घटना में शिकार लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. एसडीओ ने कहा कि प्रशासन आपके साथ है. मौके पर दुमका के एसडीओ कौशल किशोर, जरमुंडी सीओ राजकुमार प्रसाद, बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू और पंचायत के मुखिया उपमुखिया सहित विधायक के लोग गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार की सुध ले रहे हैं.

अपने परिजनों की तलाश में बालासोर निकले लोग: दुमका एसडीओ कौशल कुमार ने जानकारी दी कि जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के निर्देश पर ट्रेन दुर्घटना के शिकार लोगों के गांव पहुंचे थे. यहां उन्हें जानकारी मिली कि कुल मिलाकर 18 लोग दुमका के उस ट्रेन में सवार थे, जिसमें 8 लोगों की जानकारी प्राप्त हुई है कि वे घायल हुए हैं पर खतरे से बाहर हैं. लेकिन 10 लोगों के बारे में कोई पता नहीं चल पा रहा है. एसडीओ ने यह भी बताया कि कुछ लोग अपने परिजनों की तलाश में बालासोर गांव के लिए भी रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा कि दुमका प्रशासन इनके साथ है. जो भी मदद की आवश्यकता हो रही है, वह पहुंचाया जा रहा है.

परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल: वहीं ट्रेन दुर्घटना की खबर ने गांव मे मातम पसरा हुआ है. परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है. अब परिवार को एक अच्छे संदेश सुनने की आशा है. बता दें कि जरमुंडी प्रखंड के मटकारा गांव में एक ही परिवार के तीन लोग इस हादसे के शिकार हुए हैं, जिसका अब तक कोई पता नहीं मिल पाया है. उनके घर में कल से चूल्हा तक नहीं जला है. परिजनों ने बताया कि यहां रोजगार का अभाव है. इसलिए हमारे भाई भतीजा रोजगार की तलाश में कोरोमंडल एक्सप्रेस से चेन्नई जा रहे थे, जैसे ही हम लोगों को रेल दुर्घटना की खबर मिली, हमलोगों का रो रो कर बुरा हाल है. अब तक हमें परिजनों की सही जानकारी नहीं मिल पायी है.

बता दें कि 02 मई की देर शाम ओडिशा के बालासोर गांव में भीषण ट्रेन दुर्घटना हुई थी. दुर्घटनाग्रस्त कोरोमंडल एक्सप्रेस में दुमका के 18 मजदूर सवार थे. अब तक की जानकारी के मुताबिक, इनमें से आठ के घायल होने की सूचना है जबकि 10 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं. ये मजदूर दुमका के जरमुंडी और रामगढ़ प्रखंड के हैं.

देखें वीडियो

दुमका: ओडिशा के बालासोर गांव में हुए भीषण ट्रेन दुर्घटना में दुमका के भी 18 मजदूर हादसे के शिकार हुए हैं. जिसके बाद उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पीड़ित परिवार से मिलने एसडीओ कौशल कुमार उनके गांव पहुंचे और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें: Odisha Train Tragedy: दुमका के जॉन फेलिक्स का भाग्य ने दिया साथ तो कोरोमंडल एक्सप्रेस में रिजर्वेशन नहीं हुआ कन्फर्म, अब ईश्वर का कर रहे शुक्रिया अदा

एसडीओ पहुंचे मटकारा और डुमरजोर गांव: दुमका एसडीओ कौशल कुमार आज जरमुंडी प्रखंड के मटकारा और रामगढ़ प्रखंड के डुमरजोर गांव पहुंचे. इन दोनों गांव के लोग कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार थे, जो दुर्घटनाग्रस्त हुई. एसडीओ ने दुर्घटना में शिकार लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. एसडीओ ने कहा कि प्रशासन आपके साथ है. मौके पर दुमका के एसडीओ कौशल किशोर, जरमुंडी सीओ राजकुमार प्रसाद, बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू और पंचायत के मुखिया उपमुखिया सहित विधायक के लोग गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार की सुध ले रहे हैं.

अपने परिजनों की तलाश में बालासोर निकले लोग: दुमका एसडीओ कौशल कुमार ने जानकारी दी कि जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के निर्देश पर ट्रेन दुर्घटना के शिकार लोगों के गांव पहुंचे थे. यहां उन्हें जानकारी मिली कि कुल मिलाकर 18 लोग दुमका के उस ट्रेन में सवार थे, जिसमें 8 लोगों की जानकारी प्राप्त हुई है कि वे घायल हुए हैं पर खतरे से बाहर हैं. लेकिन 10 लोगों के बारे में कोई पता नहीं चल पा रहा है. एसडीओ ने यह भी बताया कि कुछ लोग अपने परिजनों की तलाश में बालासोर गांव के लिए भी रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा कि दुमका प्रशासन इनके साथ है. जो भी मदद की आवश्यकता हो रही है, वह पहुंचाया जा रहा है.

परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल: वहीं ट्रेन दुर्घटना की खबर ने गांव मे मातम पसरा हुआ है. परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है. अब परिवार को एक अच्छे संदेश सुनने की आशा है. बता दें कि जरमुंडी प्रखंड के मटकारा गांव में एक ही परिवार के तीन लोग इस हादसे के शिकार हुए हैं, जिसका अब तक कोई पता नहीं मिल पाया है. उनके घर में कल से चूल्हा तक नहीं जला है. परिजनों ने बताया कि यहां रोजगार का अभाव है. इसलिए हमारे भाई भतीजा रोजगार की तलाश में कोरोमंडल एक्सप्रेस से चेन्नई जा रहे थे, जैसे ही हम लोगों को रेल दुर्घटना की खबर मिली, हमलोगों का रो रो कर बुरा हाल है. अब तक हमें परिजनों की सही जानकारी नहीं मिल पायी है.

बता दें कि 02 मई की देर शाम ओडिशा के बालासोर गांव में भीषण ट्रेन दुर्घटना हुई थी. दुर्घटनाग्रस्त कोरोमंडल एक्सप्रेस में दुमका के 18 मजदूर सवार थे. अब तक की जानकारी के मुताबिक, इनमें से आठ के घायल होने की सूचना है जबकि 10 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं. ये मजदूर दुमका के जरमुंडी और रामगढ़ प्रखंड के हैं.

Last Updated : Jun 4, 2023, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.