ETV Bharat / state

दुमका पुलिस ने शुरू की खुले में पेट्रोल बेचने वालों पर कार्रवाई, पंप मालिकों को दिया जा रहा नोटिस - Dumka news

दुमका पुलिस ने खुले में पेट्रोल बेचने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके साथ ही पेट्रोल पंप मालिकों को नोटिस (Notice to petrol pump owners in Dumka) भेज कर निर्देश दिया है कि बोतल में पेट्रोल नहीं बेचना है.

Dumka police started action against selling petrol in  open
दुमका पुलिस ने शुरू की खुले में पेट्रोल बेचने वालों पर कारवाई
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 7:26 PM IST

दुमकाः जिले में दो माह के भीतर तीन लड़कियों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया गया. इसमें दो लड़कियों की मौत हो चुकी है. एक लड़की जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. इन तीनों घटना में आरोपी पेट्रोल बोतल में भर कर लाया था. अब दुमका पुलिस खुले में पेट्रोल बेचने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके साथ ही पेट्रोल पंप मालिकों को नोटिस (Notice to petrol pump owners in Dumka) दे रहे हैं, ताकि किसी को बोतल में पेट्रोल नहीं बेचे.

यह भी पढ़ेंः दुमका की दास्तां! फंदा और पेट्रोल वाले प्यार ने छीन ली मासूमों की जिंदगी, समाज के बीच छोड़ गया अंतहीन चर्चा

जिला में सड़क किनारे किराना दुकान, कपड़ा दुकान, चाय-पान दुकान में खुलेआम बोतल में पेट्रोल बेचा जा रहा है, जहां से लोग धड़ल्ले से पेट्रोल खरीद रहे हैं. पुलिस ने खुले में पेट्रोल बेचने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को शहर के कई सड़कों पर अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान खुले में पेट्रोल बेचने वालों के पेट्रोल जब्त किया गया. पुलिस ने इन दुकानदारों को निर्देश दिया कि दुबारा पेट्रोल बेचते मिले तो कानूनी कार्रवाई करेंगे. नगर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने शहरी क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाकों में यह कार्रवाई की है.

दुमका में हुए तीन पेट्रोल कांड की पहली घटना में एक नाबालिग को शाहरुख और छोटू नामक दो दरिंदे ने पेट्रोल डालकर आग लगा दिया था. इन आरोपियों ने बाईपास रोड स्थित एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदी थी. नगर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पेट्रोल पंप मालिकों को नोटिस दे रहे हैं. नोटिस के माध्यम से कहा गया कि बोतल या किसी अन्य बर्तन में पेट्रोल ना बेचे. अगर बोतल में पेट्रोल बेचते मिलते हैं तो कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी नीतीश कुमार कहते हैं कि बोतल में पेट्रोल रहता है तो बम के समान है. इसका दुरुपयोग की संभावना काफी रहती है.

दुमकाः जिले में दो माह के भीतर तीन लड़कियों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया गया. इसमें दो लड़कियों की मौत हो चुकी है. एक लड़की जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. इन तीनों घटना में आरोपी पेट्रोल बोतल में भर कर लाया था. अब दुमका पुलिस खुले में पेट्रोल बेचने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके साथ ही पेट्रोल पंप मालिकों को नोटिस (Notice to petrol pump owners in Dumka) दे रहे हैं, ताकि किसी को बोतल में पेट्रोल नहीं बेचे.

यह भी पढ़ेंः दुमका की दास्तां! फंदा और पेट्रोल वाले प्यार ने छीन ली मासूमों की जिंदगी, समाज के बीच छोड़ गया अंतहीन चर्चा

जिला में सड़क किनारे किराना दुकान, कपड़ा दुकान, चाय-पान दुकान में खुलेआम बोतल में पेट्रोल बेचा जा रहा है, जहां से लोग धड़ल्ले से पेट्रोल खरीद रहे हैं. पुलिस ने खुले में पेट्रोल बेचने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को शहर के कई सड़कों पर अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान खुले में पेट्रोल बेचने वालों के पेट्रोल जब्त किया गया. पुलिस ने इन दुकानदारों को निर्देश दिया कि दुबारा पेट्रोल बेचते मिले तो कानूनी कार्रवाई करेंगे. नगर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने शहरी क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाकों में यह कार्रवाई की है.

दुमका में हुए तीन पेट्रोल कांड की पहली घटना में एक नाबालिग को शाहरुख और छोटू नामक दो दरिंदे ने पेट्रोल डालकर आग लगा दिया था. इन आरोपियों ने बाईपास रोड स्थित एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदी थी. नगर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पेट्रोल पंप मालिकों को नोटिस दे रहे हैं. नोटिस के माध्यम से कहा गया कि बोतल या किसी अन्य बर्तन में पेट्रोल ना बेचे. अगर बोतल में पेट्रोल बेचते मिलते हैं तो कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी नीतीश कुमार कहते हैं कि बोतल में पेट्रोल रहता है तो बम के समान है. इसका दुरुपयोग की संभावना काफी रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.