ETV Bharat / state

दुमका पेट्रोल कांड का अभियुक्त भेजा गया जेल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - Jharkhand News

दुमका पेट्रोल कांड का आरोपी राजेश राउत (Dumka petrol case) जेल भेज दिया गया है. इधर कांड से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक मारुति कुमारी के शव को बीच में रखकर दुमका भागलपुर रोड जाम कर दिया, जिसे करीब चार घंटे बाद हटाया जा सका. ग्रामीणों की मांग थी कि गिरफ्तार आरोपी को उनके बीच लाया जाए.

Dumka petrol case accused sent to jail
Dumka petrol case accused sent to jail
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 4:04 PM IST

दुमका: जिला में फिर हुए पेट्रोल कांड से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. आक्रोशित ग्रामीणों ने दुमका पेट्रोल कांड (Dumka petrol case) में मारी गयी मारुति के शव के साथ दुमका भागलपुर रोड जाम कर दिया. शनिवार सुबह 11 बजे से ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया था (Villagers blocked road in Dumka), जिसे करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हटाया गया और आवागमन बहाल हुई. इधर, इस घटना के आरोपी राजेश राउत को पुलिस ने शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसे आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: दुमका के भालकी गांव लाया गया मारुति का पार्थिव शरीर, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रख किया रोड जाम

आरोपी को सामने लाने की मांग: दुमका पेट्रोल कांड की शिकार हुई मारुति कुमारी के शव के साथ दुमका भागलपुर रोड जाम कर दिया गया था. लोगों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए. फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से आरोपी राजेश राउत को फांसी दी जाए. प्रदर्शन करने वालों में कई लोग ऐसे थे जो इस बात पर अड़े थे कि गिरफ्तार आरोपी राजेश को उनके बीच लाया जाए. इन लोगों को मनाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सांसद निशिकांत दुबे भी मौके पर पहुंचे लेकिन, लोगों ने उनकी भी बात नहीं मानी. आखिरकार 4 घंटे तक जाम के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने शव को अंतिम संस्कार ससमय कर देने की अपील के बाद लोग शांत हुए और जाम हटाया.

Dumka petrol case
शव के साथ दुमका भागलपुर रोड जाम

क्या है पूरा मामला: मारुति कुमारी और राजेश राउत में 2019 से दोस्ती थी. इसी साल 2022 के फरवरी में राजेश राउत की शादी हो गई. उसके बाद मारुति के घर वाले भी उसकी शादी के लिए वर की तलाशने लगे. लेकिन राजेश राउत का कहना था कि वे मारुति से ही शादी करेगा और अगर वह ऐसा नहीं करती है तो दुमका में पहले हुए पेट्रोल कांड की तरह जला कर मार देगा. इसी क्रम में गुरुवार रात आरोपी ने वारदात को अंजाम दे दिया. आरोप है कि राजेश मारुति के घर में दरवाजा तोड़कर प्रवेश कर गया और उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. युवती को पेट्रोल से जलाने वाला आरोपी राजेश राउत रामगढ़ थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव का रहने वाला है.

दुमका: जिला में फिर हुए पेट्रोल कांड से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. आक्रोशित ग्रामीणों ने दुमका पेट्रोल कांड (Dumka petrol case) में मारी गयी मारुति के शव के साथ दुमका भागलपुर रोड जाम कर दिया. शनिवार सुबह 11 बजे से ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया था (Villagers blocked road in Dumka), जिसे करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हटाया गया और आवागमन बहाल हुई. इधर, इस घटना के आरोपी राजेश राउत को पुलिस ने शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसे आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: दुमका के भालकी गांव लाया गया मारुति का पार्थिव शरीर, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रख किया रोड जाम

आरोपी को सामने लाने की मांग: दुमका पेट्रोल कांड की शिकार हुई मारुति कुमारी के शव के साथ दुमका भागलपुर रोड जाम कर दिया गया था. लोगों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए. फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से आरोपी राजेश राउत को फांसी दी जाए. प्रदर्शन करने वालों में कई लोग ऐसे थे जो इस बात पर अड़े थे कि गिरफ्तार आरोपी राजेश को उनके बीच लाया जाए. इन लोगों को मनाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सांसद निशिकांत दुबे भी मौके पर पहुंचे लेकिन, लोगों ने उनकी भी बात नहीं मानी. आखिरकार 4 घंटे तक जाम के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने शव को अंतिम संस्कार ससमय कर देने की अपील के बाद लोग शांत हुए और जाम हटाया.

Dumka petrol case
शव के साथ दुमका भागलपुर रोड जाम

क्या है पूरा मामला: मारुति कुमारी और राजेश राउत में 2019 से दोस्ती थी. इसी साल 2022 के फरवरी में राजेश राउत की शादी हो गई. उसके बाद मारुति के घर वाले भी उसकी शादी के लिए वर की तलाशने लगे. लेकिन राजेश राउत का कहना था कि वे मारुति से ही शादी करेगा और अगर वह ऐसा नहीं करती है तो दुमका में पहले हुए पेट्रोल कांड की तरह जला कर मार देगा. इसी क्रम में गुरुवार रात आरोपी ने वारदात को अंजाम दे दिया. आरोप है कि राजेश मारुति के घर में दरवाजा तोड़कर प्रवेश कर गया और उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. युवती को पेट्रोल से जलाने वाला आरोपी राजेश राउत रामगढ़ थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव का रहने वाला है.

Last Updated : Oct 8, 2022, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.