दुमका: महाराष्ट्र के रायगड़ जिले के पनवेल नगर पालिका क्षेत्र में दुमका के 12 से अधिक मजदूर लॉकडाउन के कारण फंस गए हैं. सभी मजदूर दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड के रायकिनारी, हरिपुर और सरैयाहाट प्रखंड के कई गांव के रहने वाले हैं. इसके अलावा गोड्डा जिले के भी पांच मजदूर फंसे हुए हैं.
महाराष्ट्र में फंसे मजदूरों के पास से रोजगार भी छिन गया है. अब उन मजदूरों के पास खाने के लिए कुछ नहीं बचा है. सभी मजदूरों ने ईटीवी भारत को एक वीडियो भेजकर अपनी परेशानी को बताया है, साथ ही उन्होंने झारखंड सरकार से मदद मांगी है.
इसे भी पढ़ें:-पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने गमछे का किया वितरण, लोगों से की मुंह को ढक कर रखने की अपील
महाराष्ट्र में फंसे मजदूरों के नाम किशोर सिंह, बालेश्वर बैध, दिनेश चौधरी, रंजीत चौधरी, दिवाकर सिंह, सुरेंद्र हैं. इनके अलावा भी अन्य मजदूर फंसे हुए हैं. सभी मजदूरों ने ईटीवी भारत के माध्यम से झारखंड सरकार से वहां से वापस लाने की गुहार लगाई है.