दुमका: जिले की उपायुक्त ने राजेश्वरी बी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिस दौरान उन्होंने कहा कि दुमका में बाहर से मजदूरों और अन्य लोगों का आना लगातार जारी है. अब तक 2615 लोग देश के अलग-अलग राज्यों से आ चुके हैं. इसमें से 698 लोग जो रेड जोन या अत्यधिक संक्रमित इलाके से आये थे, उन्हें सरकार के माध्यम से बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. जबकि शेष सभी लोग होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं.
उपायुक्त ने बताया कि जो भी मजदूर तबके के लोग आए हैं उनका प्रोफाइल तैयार किया गया है. इसमें से अधिकांश अकुशल मजदूर हैं, उस अनुरूप उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा.
707 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा
उपायुक्त ने बताया कि हमलोगों ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कुल 707 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा है. जिसमें 429 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. 429 लोगों में दो पॉजिटिव हैं. अन्य सैंपल की रिपोर्ट जल्द आयेगी. साथ ही जो 2 पॉजिटिव मरीज हैं उनका डीएमसीएच में इलाज कर दोबारा सैंपल भेजा गया है. उसकी भी रिपोर्ट एक-दो दिनों में आ जाएगी.