जामताड़ा: बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने झारखंड की हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आदिवासी हिंदू है और हिंदू रहेंगे. सांसद ने कहा कि झारखंड सरकार आदिवासी को बरगलाने और वोट की राजनीति करने में लगी है. सांसद पार्टी के कई कार्यक्रम में हिस्सा लेने जामताड़ा पहुंचे थे.
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बयान दिया था कि मैं आदिवासी हिंदू नहीं हूं, तब से झारखंड में राजनीतिक बहस छिड़ गई है. मुख्यमंत्री के बयान पर सुनील सोरेन ने पूछा कि जब सीएम कहते हैं कि आदिवासी हिंदू नहीं हूं, तो तारापीठ मंदिर में जाकर पूजा क्यों करते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जो आदिवासी संस्कृति को छोड़ और भूल गए, वे आदिवासी हिंदू नहीं हैं.
यह भी पढ़ेंःजामताड़ा में निबंधन कार्यालय में उमड़ी भीड़, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ पाने के लिए करा रहे रजिस्ट्रेशन
झारखंड सरकार के बजट में संथाल की उपेक्षा
झारखंड सरकार की बजट किसान विरोधी और आम जनता की हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि बजट में संथाल परगना की उपेक्षा की गई है.
टोकन सिस्टम पर चल रही सरकार
सांसद ने कहा कि झारखंड की सरकार टोकन सिस्टम पर चल रही है. टोकन सिस्टम से इस सरकार में अवैध वसूली की जा रही है. प्रति ट्रक 3000 रुपये वसूली की जा रही है. बालू, कोयला और खनिज राज्य से बाहर जा रहे हैं. उन्होंने हेमंत सरकार को लूट की सरकार करार दिया है.