दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में दुर्गा पूजा 2022 की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं (Durga Puja 2022 in Dumka). पूजा पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इधर मां दुर्गा की प्रतिमा का रंग रोगन किया जा रहा है. इसके साथ ही वैसे मंदिरों में जहां स्थाई तौर पर मां दुर्गा और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां विद्यमान हैं, वहां आकर्षक ढंग से साज सज्जा की जा रही है. दुमका में दुर्गा सप्तमी से पूजा पंडालों के पट खुलते हैं और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है. लोग परिवार के साथ घूमने निकलते हैं. काफी भीड़ होती है. ऐसे में यह बहुत आवश्यक है, लोग अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें.
इसे भी पढ़ें: Durga Puja 2022: न्यू डेवलप इलाकों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने बनाया प्लान, हर तरफ मुस्तैद रहेगी पुलिस
दुर्गापूजा में घूमने निकले तो इन बातों का रखें ध्यान: दुर्गापूजा में अगर आप घूमने निकलते हैं तो स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से किन बातों का ध्यान रखें, इस संबंध में ईटीवी भारत की टीम ने दुमका के चिकित्सक डॉ दिलीप भगत से बात की. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में दुमका में वायरल फीवर और डेंगू का प्रकोप है (Doctors advice for Viral Fever and Dengue). इसके साथ ही कोरोना अभी तक गया नहीं है. ऐसे में अगर आप भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाते हैं तो काफी सतर्क रहें क्योंकि यह बीमारी संक्रमण से एक दूसरे में जाता है. अगर कोई बीमार व्यक्ति भीड़ में है, तो काफी संभावना रहती है कि वह कईयों को संक्रमित कर दे. डॉ दिलीप भगत ने सलाह दी कि मास्क लगाकर ही निकले और बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ में न जाएं.
क्या कहते हैं दुमका एसपी: दुर्गा पूजा में शांति और सुरक्षा बनी रहे, लोग बेखौफ होकर पूजा का आनंद लें इसके लिए पुलिस का रोल काफी अहम रहता है. जिले के दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने इसे लेकर डीएसपी और सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पूजा पंडालों में विशेष चौकसी बरतें. उन्होंने निर्देश दिया कि पूजा कमेटी सभी पंडालों में सीसीटीवी की व्यवस्था करेगी यह सुनिश्चित करें. साथ ही आने-जाने वाले रास्ते में किसी तरह का कोई व्यवधान न करें. इसके लिए सड़कों पर भी पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएं. एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि दुमका के वैसे पूजा पंडाल जहां पर काफी भीड़ भाड़ रहती है, वहां ट्रैफिक व्यवस्था भी सुदृढ़ किया जा रहा है. खास तौर पर शहर के हृदय स्थल टीन बाजार में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी, उसका रूट बदला जा रहा है.