ETV Bharat / state

अवैध पत्थर कारोबार पर कार्रवाईः 65 क्रशर प्लांट ध्वस्त, 8 पर एफआईआर - स्टोन क्रशर प्लांट

दुमका जिला प्रशासन की ओर से अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है. शिकारीपाड़ा के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध पत्थर कारोबार पर कार्रवाई (administration action on illegal stone business) की है. जिसमें 65 स्टोन क्रशर प्लांट को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. इसके साथ ही 8 क्रशर संचालकों पर एफआईआर दर्ज किया गया है.

district-administration-action-on-illegal-stone-business-in-dumka
दुमका
author img

By

Published : May 29, 2022, 8:53 AM IST

Updated : May 29, 2022, 9:36 AM IST

दुमकाः जिला प्रशासन के अवैध पत्थर कारोबार पर कार्रवाई करते हुए 65 क्रशर प्लांट को ध्वस्त किया. साथ ही आठ कारोबारियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप है.

इसे भी पढ़ें- कोयला के अवैध कारोबार पर प्रशासन की कार्रवाई, लगभग 300 टन कोयला जब्त



जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड में वर्षों से चल रहे पत्थर के अवैध कारोबार (illegal stone business in Dumka) पर बड़ी कार्रवाई हुई है. जिला प्रशासन के द्वारा बनाई गयी 15 टीम द्वारा बिना वैध कागजात वाले 65 स्टोन क्रशर प्लांट को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. इसके साथ ही 8 लोगों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराया गया है. शनिवार सुबह ही शिकारीपाड़ा के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में जिला प्रशासन की दर्जनों गाड़ियां कार्रवाई के लिए पहुंच गयी. इस कार्रवाई के लिए 15 टीम का गठन किया गया, हर टीम में 11 लोग शामिल रहे.

देखें पूरी खबर

इसके बाद सभी टीम अलग अलग एरिया में चली गयी. उनके द्वारा क्रशर प्लांट संचालकों से कागजात की डिमांड की गयी. कागजात में कमी पाते ही प्लांट को बुलडोजर से ध्वस्त करना शुरू कर दिया गया. इसके साथ ही कई ऐसे भी संचालक थे जो जांच टीम को देख मौके से फरार हो गए, वैसे क्रशर प्लांट को भी ध्वस्त किया गया. यह कार्रवाई एसडीएम महेश्वर महतो के नेतृत्व में चला. उनके साथ एसडीपीओ, डीएफओ, डीएमओ सहित प्रशासन और पुलिस के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

District administration action on illegal stone business in Dumka
बुलडोजर चलाकर कार्रवाई

देर शाम दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने कार्रवाई की समीक्षा की और फिर शिकारीपाड़ा रेलवे रैक प्वाइंट पहुंचे. जहां से पत्थरों को मालगाड़ी में भरकर राज्य के कई इलाकों में भेजा जाता है वहां उन्होंने वहां आवश्यक जांच पड़ताल की. इस पूरी कार्रवाई में चार हाईवा और एक पोकलेन भी जब्त किया गया है. इसके साथ ही अवैध क्रशर संचालकों पर एफआईआर भी दर्ज हुआ है.

District administration action on illegal stone business in Dumka
अवैध क्रशर प्लांट पर कार्रवाई

पत्थर माफिया के हौसले होंगे पस्तः एक साथ 65 क्रशर प्लांट पर बुलडोजर चलने से एक तरफ पत्थर माफियाओं के हौसले चकनाचूर होंगे. वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो इस तरह के काला कारोबार पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं उसे अमलीजामा पहनाया जा सकेगा. यहां एक और कार्रवाई की बात करें तो शुक्रवार को दुमका के शिकारीपाड़ा के वन क्षेत्र में लगभग 300 टन कोयला जब्त किया गया था, जिसमें 29 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

District administration action on illegal stone business in Dumka
मौके पर मौजूद प्रशासन के लोग

दुमकाः जिला प्रशासन के अवैध पत्थर कारोबार पर कार्रवाई करते हुए 65 क्रशर प्लांट को ध्वस्त किया. साथ ही आठ कारोबारियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप है.

इसे भी पढ़ें- कोयला के अवैध कारोबार पर प्रशासन की कार्रवाई, लगभग 300 टन कोयला जब्त



जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड में वर्षों से चल रहे पत्थर के अवैध कारोबार (illegal stone business in Dumka) पर बड़ी कार्रवाई हुई है. जिला प्रशासन के द्वारा बनाई गयी 15 टीम द्वारा बिना वैध कागजात वाले 65 स्टोन क्रशर प्लांट को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. इसके साथ ही 8 लोगों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराया गया है. शनिवार सुबह ही शिकारीपाड़ा के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में जिला प्रशासन की दर्जनों गाड़ियां कार्रवाई के लिए पहुंच गयी. इस कार्रवाई के लिए 15 टीम का गठन किया गया, हर टीम में 11 लोग शामिल रहे.

देखें पूरी खबर

इसके बाद सभी टीम अलग अलग एरिया में चली गयी. उनके द्वारा क्रशर प्लांट संचालकों से कागजात की डिमांड की गयी. कागजात में कमी पाते ही प्लांट को बुलडोजर से ध्वस्त करना शुरू कर दिया गया. इसके साथ ही कई ऐसे भी संचालक थे जो जांच टीम को देख मौके से फरार हो गए, वैसे क्रशर प्लांट को भी ध्वस्त किया गया. यह कार्रवाई एसडीएम महेश्वर महतो के नेतृत्व में चला. उनके साथ एसडीपीओ, डीएफओ, डीएमओ सहित प्रशासन और पुलिस के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

District administration action on illegal stone business in Dumka
बुलडोजर चलाकर कार्रवाई

देर शाम दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने कार्रवाई की समीक्षा की और फिर शिकारीपाड़ा रेलवे रैक प्वाइंट पहुंचे. जहां से पत्थरों को मालगाड़ी में भरकर राज्य के कई इलाकों में भेजा जाता है वहां उन्होंने वहां आवश्यक जांच पड़ताल की. इस पूरी कार्रवाई में चार हाईवा और एक पोकलेन भी जब्त किया गया है. इसके साथ ही अवैध क्रशर संचालकों पर एफआईआर भी दर्ज हुआ है.

District administration action on illegal stone business in Dumka
अवैध क्रशर प्लांट पर कार्रवाई

पत्थर माफिया के हौसले होंगे पस्तः एक साथ 65 क्रशर प्लांट पर बुलडोजर चलने से एक तरफ पत्थर माफियाओं के हौसले चकनाचूर होंगे. वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो इस तरह के काला कारोबार पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं उसे अमलीजामा पहनाया जा सकेगा. यहां एक और कार्रवाई की बात करें तो शुक्रवार को दुमका के शिकारीपाड़ा के वन क्षेत्र में लगभग 300 टन कोयला जब्त किया गया था, जिसमें 29 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

District administration action on illegal stone business in Dumka
मौके पर मौजूद प्रशासन के लोग
Last Updated : May 29, 2022, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.