ETV Bharat / state

वेब सीरीज 'एस्पिरंट्स' पर विवाद, डॉर्क हार्स के लेखक ने कहा- चुराया मेरा कंटेंट - डॉर्क हार्स

दुमका के रहने वाले उपन्यासकार नीलोत्पल मृणाल ने एस्पिरंट्स के निर्देशक पर कंटेट चोरी का आरोप लगाया है. नीलोत्पल मृणाल का कहना है कि मेरे बिना सहमति के मेरी पुस्तक डार्क हॉर्स से कंटेंट चोरी कर एस्पिरंट्स नाम की वेब सीरीज बनाई गई है.

director-of-web-series-aspirants-accused-of-stealing-content-in-dumka
वेब सीरीज एस्पिरंट्स पर विवाद
author img

By

Published : May 23, 2021, 9:59 PM IST

दुमका: साहित्य अकादमी से पुरस्कृत उपन्यासकार नीलोत्पल मृणाल ने एस्पिरंट्स नाम की वेब सीरीज पर सवाल उठाया है. दुमका निवासी 2016 में युवा साहित्य अकादमी से पुरस्कृत उपन्यासकार नीलोत्पल मृणाल का कहना है कि मेरे बिना सहमति के मेरी पुस्तक डार्क हॉर्स से कंटेंट चोरी कर एस्पिरंट्स नाम की वेब सीरीज बनाई गई है, इससे बेहद आहत हैं. उन्होंने वेब सीरीज बनाने वालों के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है.

वेब सीरीज एस्पिरंट्स के निर्देशक पर कंटेंट चोरी का आरोप

इसे भी पढे़ं: कर्नाटक में फंसे दुमका के 16 मजदूर, वापसी के लिए उपायुक्त ने शुरू की पहल

नीलोत्पल मृणाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस वेब सीरीज से उनको रचनात्मक आघात लगा है. वेब सीरिज में डार्क हॉर्स के पात्रों की भी नकल की गई है. केवल पात्रों के नाम बदल दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे उपन्यास की आत्मा या यूं कहें इस किताब के मूल मर्म को चोरी कर ही वेब सीरीज बनाया गया है, डार्क हॉर्स के 30% प्रतिशत कंटेंट चोरी कर पूरी वेब सीरीज बनाई गई है, वेब सीरीज का प्रारंभ से अंत तक की पूरी यात्रा, घटना, मुख्य पात्र का रोल-व्यवसाय और पात्रों की समस्या, पात्रों की नियति भी डार्क हॉर्स उपन्यास पर आधारित है, वेब सीरीज अब रीलिज हुई है, जबकि डार्क हॉर्स पुस्तक उससे काफी पहले ही आई है.



कोर्ट में जाने का निर्णय
नीलोत्पल मृणाल ने कहा कि इस मामले को लेकर अब कानूनी लड़ाई लड़ेंगे, कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन का केस कर न्यायालय से न्याय की गुहार लगाएंगे. उन्होंने कहा कि कॉपीराइट के मुद्दे पर लड़ने की परंपरा हिंदी साहित्य में नहीं है, लेकिन यह रचनात्मक आघात एक मां के लिए उसके बच्चे की चोरी करने जैसा है.

दुमका: साहित्य अकादमी से पुरस्कृत उपन्यासकार नीलोत्पल मृणाल ने एस्पिरंट्स नाम की वेब सीरीज पर सवाल उठाया है. दुमका निवासी 2016 में युवा साहित्य अकादमी से पुरस्कृत उपन्यासकार नीलोत्पल मृणाल का कहना है कि मेरे बिना सहमति के मेरी पुस्तक डार्क हॉर्स से कंटेंट चोरी कर एस्पिरंट्स नाम की वेब सीरीज बनाई गई है, इससे बेहद आहत हैं. उन्होंने वेब सीरीज बनाने वालों के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है.

वेब सीरीज एस्पिरंट्स के निर्देशक पर कंटेंट चोरी का आरोप

इसे भी पढे़ं: कर्नाटक में फंसे दुमका के 16 मजदूर, वापसी के लिए उपायुक्त ने शुरू की पहल

नीलोत्पल मृणाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस वेब सीरीज से उनको रचनात्मक आघात लगा है. वेब सीरिज में डार्क हॉर्स के पात्रों की भी नकल की गई है. केवल पात्रों के नाम बदल दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे उपन्यास की आत्मा या यूं कहें इस किताब के मूल मर्म को चोरी कर ही वेब सीरीज बनाया गया है, डार्क हॉर्स के 30% प्रतिशत कंटेंट चोरी कर पूरी वेब सीरीज बनाई गई है, वेब सीरीज का प्रारंभ से अंत तक की पूरी यात्रा, घटना, मुख्य पात्र का रोल-व्यवसाय और पात्रों की समस्या, पात्रों की नियति भी डार्क हॉर्स उपन्यास पर आधारित है, वेब सीरीज अब रीलिज हुई है, जबकि डार्क हॉर्स पुस्तक उससे काफी पहले ही आई है.



कोर्ट में जाने का निर्णय
नीलोत्पल मृणाल ने कहा कि इस मामले को लेकर अब कानूनी लड़ाई लड़ेंगे, कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन का केस कर न्यायालय से न्याय की गुहार लगाएंगे. उन्होंने कहा कि कॉपीराइट के मुद्दे पर लड़ने की परंपरा हिंदी साहित्य में नहीं है, लेकिन यह रचनात्मक आघात एक मां के लिए उसके बच्चे की चोरी करने जैसा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.