दुमकाः झारखंड में मकर संक्रांति को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. दुमका में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है. स्नान दान के महापर्व पर श्रद्धालु पवित्र शिवगंगा में आस्था की डूबकी लगाकर बाबा भोलेनाथ को जल के साथ तिल एवं तिल की बनी खाद्य सामग्री अर्पण कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Makar Sankranti 2023: जानें मकर संक्रांति का क्या है वैज्ञानिक महत्व, इस दिन कौन सा काम न करें
हर साल की तरह ही इस साल भी बासुकीनाथ में मकर संक्रांति की पूजा कराई जा रही है. इस पावन अवसर पर भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी है. सिर्फ जिला ही नहीं बल्कि दूसरे जिला और राज्य से भी लोग इस दिन बाबा भोलेनाथ की पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आते हैं. बासुकीनाथ धाम में मंदिर प्रशासन की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर भोलेनाथ को दही चूड़ा एवं तिल के बने लड्डू का भोग लगाया गया. इसके साथ ही लोग भी मकर संक्रांति के अवसर पर भगवान को जल के साथ तिल अर्पित कर रहे हैं.
मंदिर परिसर में भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. बासुकीनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं को पंक्ति बद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है. बरसों से चली आ रही परंपरा के अनुसार बाबा को आज दूध दही तिल गुड़ का भोग लगाया जाता है. यहां के पुरोहितों द्वारा परंपरागत तरीके से बाबा को चूड़ा गुड़ तिल लगाया जाता है. उसके बाद तर्पण का कार्य शुरू होता है. इसके बाद आम भक्त उनकी पूजा करते हैं और जल तिल अर्पण किया जाता है. मनोज पंडा ने कहा कि हम लोग परसों से चली आ रही परंपरा को निभा रहे हैं और जब तक हैं तब इसका निर्वहन करते रहेंगे. दुमका में मकर संक्रांति हर्षोल्लास के साथ लोग मना रहे हैं. बासुकीनाथ के अलावा विभिन्न मंदिरों में भी भक्तों काफी भीड़ देखी जा रही है.