ETV Bharat / state

Dumka News: रेलवे पटरी पर मिली लड़की की लाश, पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट - दुमका न्यूज

दुमका में एक लड़की की लाश मिली है. लाश रेलवे पटरी पर मिली है. घटना दुमका-रामपुरहाट रेलमार्ग पर सिमलुति गांव के पास की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Dumka News
Dumka News
author img

By

Published : May 11, 2023, 11:29 AM IST

दुमकाः जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सगरभंगा गांव की रहने वाली नौवीं की छात्रा मेरीला सोरेन ने प्रेम प्रसंग में प्रेमी के द्वारा धोखा दिए जाने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है. उसके बाद वह छानबीन में जुट गई है. पुलिस प्रेमी की तलाश कर रही है ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके.

ये भी पढ़ेंः मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप, हिरासत में चिकित्सक

रेल पटरी पर मिला शवः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट रेल मार्ग के सिमलुति गांव के रेल पटरी पर एक युवती का शव देखा गया. उसके सर पर गहरा जख्म था और शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिला. सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस को उसके पास कुछ कागजात बरामद हुए. उसके अनुसार मृतका का नाम मेरीला सोरेन है और वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सगरभंगा गांव की रहने वाली थी.

बरामद एड्रेस के आधार पर पुलिस के द्वारा उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया. जब उनके परिजन आए तो पता चला कि मृतका मेरिला सोरेन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांदो उच्च विद्यालय की नौवीं की छात्रा थी. वह कल शाम से ही घर से लापता थी. भाई राजकुमार सोरेन ने बताया कि कल जब वह अपने घर लौटा तो देखा बहन घर पर नहीं है. पिता अस्वस्थ हैं और मां पश्चिम बंगाल काम करने गई है. भाई ने कहा कि बहन रात भर नहीं लौटी और सुबह पता चला कि उसका शव रेल पटरी पर देखा गया. राजकुमार का कहना है कि हमें नहीं पता कि कैसे क्या हुआ.

बरामद हुआ सुसाइड नोटः इधर मुफस्सिल थाना शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी उमेश राम का कहना है कि बरामद कागजातों में सुसाइड नोट भी है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है और प्रेमी द्वारा धोखा दिए जाने की बात सामने आई है. हमलोग इस नोट की जांच कर रहे हैं और उस लड़के की भी तलाश कर रहे हैं. उसे पकड़ने के बाद ही सारे मामले का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

दुमकाः जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सगरभंगा गांव की रहने वाली नौवीं की छात्रा मेरीला सोरेन ने प्रेम प्रसंग में प्रेमी के द्वारा धोखा दिए जाने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है. उसके बाद वह छानबीन में जुट गई है. पुलिस प्रेमी की तलाश कर रही है ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके.

ये भी पढ़ेंः मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप, हिरासत में चिकित्सक

रेल पटरी पर मिला शवः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट रेल मार्ग के सिमलुति गांव के रेल पटरी पर एक युवती का शव देखा गया. उसके सर पर गहरा जख्म था और शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिला. सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस को उसके पास कुछ कागजात बरामद हुए. उसके अनुसार मृतका का नाम मेरीला सोरेन है और वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सगरभंगा गांव की रहने वाली थी.

बरामद एड्रेस के आधार पर पुलिस के द्वारा उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया. जब उनके परिजन आए तो पता चला कि मृतका मेरिला सोरेन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांदो उच्च विद्यालय की नौवीं की छात्रा थी. वह कल शाम से ही घर से लापता थी. भाई राजकुमार सोरेन ने बताया कि कल जब वह अपने घर लौटा तो देखा बहन घर पर नहीं है. पिता अस्वस्थ हैं और मां पश्चिम बंगाल काम करने गई है. भाई ने कहा कि बहन रात भर नहीं लौटी और सुबह पता चला कि उसका शव रेल पटरी पर देखा गया. राजकुमार का कहना है कि हमें नहीं पता कि कैसे क्या हुआ.

बरामद हुआ सुसाइड नोटः इधर मुफस्सिल थाना शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी उमेश राम का कहना है कि बरामद कागजातों में सुसाइड नोट भी है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है और प्रेमी द्वारा धोखा दिए जाने की बात सामने आई है. हमलोग इस नोट की जांच कर रहे हैं और उस लड़के की भी तलाश कर रहे हैं. उसे पकड़ने के बाद ही सारे मामले का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.