ETV Bharat / state

दुमका में दैनिक अखबार से जुड़े एक शख्स की संदेहास्पद मौत, कमरे में मिली लाश, छानबीन में जुटी पुलिस

Person died under suspicious circumstances. दुमका में एक शख्स की संदेहास्पद स्थिति में लाश बरामद की गई है. शख्स की लाश उसके कमरे में मिली है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/24-December-2023/jh-dum-01-maut-10033_24122023162109_2412f_1703415069_143.jpg
Person Died Under Suspicious Circumstances
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2023, 5:49 PM IST

दुमकाः नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड निवासी एक शख्स का उसके कमरे से संदेहास्पद परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान भागलपुर निवासी राजेश प्रकाश (45) के रूप में की गई है. राजेश दुमका में किराए के मकान में रहता था और दुमका में ही एक दैनिक अखबार से जुड़ा था. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी राजेश की मृत्यु कई दिनों पहले हो गई है.

कई दिनों से कमरा नहीं खुला तो मकान मालिक पहुंचा था थानेः दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड निवासी व्यवसायी जितेन्द्र कुमार ने रविवार को नगर थाना पहुंचकर आवेदन दिया था. जिसमें मकान मालिक ने उल्लेख किया था कि उनके मकान में अखबार में काम करने वाला राजेश प्रकाश नामक व्यक्ति किराए पर रहता है. उसका कमरा पिछले चार-पांच दिनों से बंद है और कमरे से दुर्गंध आ रही है.

पलंग पर उल्टा पड़ा था शख्स का शवः मकान मालिक जितेन्द्र कुमार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे के बंद दरवाजे को तोड़कर अंदर दाखिल हुई. कमरे में दाखिल होते ही पुलिसकर्मी दंग रह गए. पुलिसकर्मियों ने देखा कि कमरे में बेड पर राजेश प्रकाश का शव उल्टा पड़ा हुआ है. मृत शरीर को देखने से यह साफ पता चल रहा था कि उसकी मौत कई दिनों पहले हो गई है. पुलिस ने फौरन मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच में जुटी है.
क्या कहते हैं परिजनः मृतक के ससुराल वाले दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि राजेश भागलपुर जिले के भीखनपुर इलाके का रहने वाला था. उसकी पत्नी है और एक बेटा है, लेकिन वह दुमका में अकेला ही रहता था.

क्या कहते हैं थाना प्रभारीः इस संबंध में दुमका नगर थाना प्रभारी अतीन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. शख्स ने आत्महत्या की है या फिर हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकता है. उन्होंने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले में जांच कर रही है.

दुमकाः नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड निवासी एक शख्स का उसके कमरे से संदेहास्पद परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान भागलपुर निवासी राजेश प्रकाश (45) के रूप में की गई है. राजेश दुमका में किराए के मकान में रहता था और दुमका में ही एक दैनिक अखबार से जुड़ा था. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी राजेश की मृत्यु कई दिनों पहले हो गई है.

कई दिनों से कमरा नहीं खुला तो मकान मालिक पहुंचा था थानेः दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड निवासी व्यवसायी जितेन्द्र कुमार ने रविवार को नगर थाना पहुंचकर आवेदन दिया था. जिसमें मकान मालिक ने उल्लेख किया था कि उनके मकान में अखबार में काम करने वाला राजेश प्रकाश नामक व्यक्ति किराए पर रहता है. उसका कमरा पिछले चार-पांच दिनों से बंद है और कमरे से दुर्गंध आ रही है.

पलंग पर उल्टा पड़ा था शख्स का शवः मकान मालिक जितेन्द्र कुमार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे के बंद दरवाजे को तोड़कर अंदर दाखिल हुई. कमरे में दाखिल होते ही पुलिसकर्मी दंग रह गए. पुलिसकर्मियों ने देखा कि कमरे में बेड पर राजेश प्रकाश का शव उल्टा पड़ा हुआ है. मृत शरीर को देखने से यह साफ पता चल रहा था कि उसकी मौत कई दिनों पहले हो गई है. पुलिस ने फौरन मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच में जुटी है.
क्या कहते हैं परिजनः मृतक के ससुराल वाले दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि राजेश भागलपुर जिले के भीखनपुर इलाके का रहने वाला था. उसकी पत्नी है और एक बेटा है, लेकिन वह दुमका में अकेला ही रहता था.

क्या कहते हैं थाना प्रभारीः इस संबंध में दुमका नगर थाना प्रभारी अतीन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. शख्स ने आत्महत्या की है या फिर हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकता है. उन्होंने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

दुमका में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की 11 बाइक के साथ 4 गिरफ्तार

मिस्ड कॉल से विधवा से हुआ प्यार, शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण! दूसरी बार पहुंचा हवालात

दुमका में रेलवे पटरी पर मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.