दुमका: जिला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जरमुंडी उमेश कुमार सिंह ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी इस्पेक्टर और थाना प्रभारियों के साथ अपराध अनुसंधान से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई.
एसडीपीओ ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण के लिए सभी थाना प्रभारियों और सर्किल के सभी इंस्पेक्टर को विचार विमर्श के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है तभी अपराध पर नियंत्रण पा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-चाईबासाः नक्सलियों ने यात्री बस पर की फायरिंग, चालक की सूझबूझ से टली बड़ी घटना
क्राइम रोकने के लिए महत्वपूर्ण बैठक
अनुमंडल पदाधिकारी जरमुंडी उमेश कुमार सिंह ने अनुमंडल क्षेत्र की सभी इंस्पेक्टरों और थाना प्रभारियों के साथ क्राइम रोकने को लेकर सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की. बढ़ते अपराध को कैसे रोका जाए इस पर चर्चा की गई.