ETV Bharat / state

अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह का दुमका पुलिस ने किया पर्दाफाश, छह साइबर अपराधी गिरफ्तार - साइबर अपराध के मामले

अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह का दुमका पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने कई गहरे राज उगले हैं. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. Dumka police busted interstate cyber fraud gang.

http://10.10.50.75//jharkhand/11-October-2023/jh-dum-02-cyber-criminals-10033_11102023195102_1110f_1697034062_905.jpg
Dumka Police Busted Interstate Cyber Fraud Gang
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 11, 2023, 10:09 PM IST

दुमकाः जिले की शिकारीपाड़ा पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी लोगों को तरह-तरह की स्कीम का लालच देकर और केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर उनके खाते से रुपए उड़ाते थे. जांच में साइबर अपराधियों के पास से एक दर्जन से अधिक मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के साथ आधार कार्ड बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-पहले दोनों ने बैठकर पी शराब, फिर पति ने खाना बनाने का दिया आदेश, नहीं मानने पर की हत्या

गिरफ्तार अपराधियों में ये हैं शामिलः शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने अंतर्राज्यीय साइबर क्रिमिनल गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग में छह साइबर ठग शामिल हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में कुणाल किशोर, हिमांशू मंडल, सचिन मंडल, मितन कुमार मंडल, सुमन मंडल और राकेश रंजन शामिल है. इनमें सचिन मंडल बिहार राज्य के बांका जिला का रहने वाला है और बाकी सभी साइबर ठग दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड के निवासी हैं. साइबर ठगों की गिरफ्तारी शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के समीप हुई है. सभी साइबर अपराधी चार पहिया वाहन से गुजर रहे थे. इस क्रम में चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

केवाईसी अपडेट कराने का झांसा देकर खाते से उड़ाते थे रुपएः गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि साइबर अपराधी खुद को बैंक अधिकारी बताकर लोगों को फोन करते थे और क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड में केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ऐप डाउनलोड करवा लेते थे. इस दौरान उनकी गुप्त जानकारी चुराकर लोगों के बैंक खाते से रुपए उड़ा लेते थे. साथ ही तरह-तरह की स्कीम का प्रलोभन देकर भी लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ाते थे. पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली है कि इस गिरोह में तीन अन्य सदस्य रंजन कुमार मंडल , रिशु कुमार और घनश्याम मंडल भी शामिल है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इसमें रंजन और रिशु गोड्डा जिले के निवासी हैं.

एसपी ने दी जानकारीः इस पूरे मामले पर दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी पकड़े जाने के भय से अलग-अलग जगह में जाकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे. इस बीच शिकारीपाड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली ये साइबर अपराधी एक चार पहिया वाहन पर सवार हैं और शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पहले से कई थानों में साइबर अपराध के मामले दर्ज हैं. सचिन मंडल के खिलाफ तो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में साइबर अपराध का एक मामला चल रहा है, जबकि राकेश रंजन के खिलाफ बिहार के बांका जिला में केस दर्ज है.

दुमकाः जिले की शिकारीपाड़ा पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी लोगों को तरह-तरह की स्कीम का लालच देकर और केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर उनके खाते से रुपए उड़ाते थे. जांच में साइबर अपराधियों के पास से एक दर्जन से अधिक मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के साथ आधार कार्ड बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-पहले दोनों ने बैठकर पी शराब, फिर पति ने खाना बनाने का दिया आदेश, नहीं मानने पर की हत्या

गिरफ्तार अपराधियों में ये हैं शामिलः शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने अंतर्राज्यीय साइबर क्रिमिनल गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग में छह साइबर ठग शामिल हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में कुणाल किशोर, हिमांशू मंडल, सचिन मंडल, मितन कुमार मंडल, सुमन मंडल और राकेश रंजन शामिल है. इनमें सचिन मंडल बिहार राज्य के बांका जिला का रहने वाला है और बाकी सभी साइबर ठग दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड के निवासी हैं. साइबर ठगों की गिरफ्तारी शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के समीप हुई है. सभी साइबर अपराधी चार पहिया वाहन से गुजर रहे थे. इस क्रम में चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

केवाईसी अपडेट कराने का झांसा देकर खाते से उड़ाते थे रुपएः गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि साइबर अपराधी खुद को बैंक अधिकारी बताकर लोगों को फोन करते थे और क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड में केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ऐप डाउनलोड करवा लेते थे. इस दौरान उनकी गुप्त जानकारी चुराकर लोगों के बैंक खाते से रुपए उड़ा लेते थे. साथ ही तरह-तरह की स्कीम का प्रलोभन देकर भी लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ाते थे. पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली है कि इस गिरोह में तीन अन्य सदस्य रंजन कुमार मंडल , रिशु कुमार और घनश्याम मंडल भी शामिल है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इसमें रंजन और रिशु गोड्डा जिले के निवासी हैं.

एसपी ने दी जानकारीः इस पूरे मामले पर दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी पकड़े जाने के भय से अलग-अलग जगह में जाकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे. इस बीच शिकारीपाड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली ये साइबर अपराधी एक चार पहिया वाहन पर सवार हैं और शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पहले से कई थानों में साइबर अपराध के मामले दर्ज हैं. सचिन मंडल के खिलाफ तो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में साइबर अपराध का एक मामला चल रहा है, जबकि राकेश रंजन के खिलाफ बिहार के बांका जिला में केस दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.