दुमका: श्रावणी मेला 2023 में दूर-दराज से श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम पहुंच रहे हैं. जहां पेड़ा प्रसाद के दुकानदारों द्वारा उनके साथ ठगी की जा रही है. उन्हें कम तौल दिया जा रहा है. दुमका के माप तौल विभाग ने शुक्रवार की शाम लगभग दर्जन भर दुकानदारों को कम वजन करते पकड़ा. जिसके बाद उनके इलेक्ट्रॉनिक तराजू को जब्त कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: दुमका के बासुकीनाथ धाम में नकली पेड़ा के कारोबार का भंडाफोड़, 5 हजार किलो पेड़ा किया गया नष्ट
क्या है पूरा मामला: श्रावणी मेले में सुल्तानगंज से बाबाधाम और बाबाधाम से बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु जब शिवलिंग पर जलार्पण कर लेते हैं तो अपने परिवार, मित्र-बंधुओं के लिए वे प्रसाद के तौर पर पेड़ा, चूड़ा, इलायची दाना खरीदते हैं, लेकिन यहां के दुकानदार ज्यादा मुनाफा के लालच में उन्हें कम वजन का सामान तौल कर दे रहे हैं या यूं कहें कि डंडी मारकर उन्हें सामान बेचा जा रहा है. एक किलो की जगह सात सौ ग्राम ही सामान दिया जा रहा है.
माप तौल विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई: श्रद्धालुओं को कम वजन का प्रसाद बेचने की जानकारी पाकर दुमका से माप-तौल विभाग की टीम बासुकीनाथ पहुंची. यहां उनके द्वारा लगभग एक दर्जन दुकानदारों पर कार्रवाई की गई. वे कम वजन वाले सामान बेचते पाये गए. एक किलोग्राम की जगह 700 ग्राम वजन ही नहीं बल्कि उससे ज्यादा की डंडी मारी जा रही है. अगर किसी ने तीन किलोग्राम पेड़ा खरीदा तो उसे सिर्फ दो किलोग्राम ही पेड़ा मिल रहा है. दुमका माप तौल विभाग के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार और उनके सहयोगी निलेश कुमार झा ने यह कारवाई की है.
इलेक्ट्रॉनिक तराजू से हो रहा फर्जीवाड़ा: खास बात यह भी है कि यह फर्जीवाड़ा इलेक्ट्रॉनिक तराजू से किया जा रहा था. आमतौर पर माना जाता है कि इलेक्ट्रॉनिक तराजू से सही वजन का सामान प्राप्त होता है, लेकिन ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में दुकानदारों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक तराजू के उपकरण से छेड़छाड़ की गई है. माप तौल विभाग की टीम ने लगभग एक दर्जन इलेक्ट्रॉनिक तराजू को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. प्रशासन के इस कार्रवाई से बासुकीनाथ धाम में फर्जीवाड़ा करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है.
लगभग पांच टन नकली पेड़ा बरामद: बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं को ना सिर्फ कम वजन का सामान दिया जा रहा है. बल्कि यहां नकली पेड़ा भी बेचा जा रहा है. शुक्रवार को दुमका के फूड सेफ्टी ऑफिसर अमित कुमार राम ने लगभग 05 टन नकली पेड़ा बरामद किया. जिसके बाद उन्होंने जब्त पेड़ों को नष्ट कर दिया.