दुमका: जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के सभी रेल स्टेशनों की जांच के लिए कमिश्नर ऑफ सेफ्टी दुमका पहुंचे. मौके पर डीआरएम समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- रांचीः अवैध खनन के खिलाफ जारी रहेगा अभियान, डीसी ने दिए सख्त निर्देश
स्टेशन का नाम बदलने की मांग
वहीं जांच के लिए वो हरिनसिंघा स्टेशन भी पहुंचे. इस दौरान पकदोहा में रहने वाले ग्रामीणों ने डीआरएम को आवेदन दिया और बताया कि स्टेशन पकदोहा की जमीन पर है. इस स्टेशन का नाम हरिनसिंघा रखा गया है. इस पर सभी ग्रामीणों ने कहा कि इसका नाम हरिनसिंघा से बदलकर पकदोहा किया जाए. यहां रेल की सुविधा, टिकट उपलब्ध कराया जाए. डीआरएम ने इसे लेकर बड़े पदाधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया है.