दुमका: जिला के हंसडीहा थाना परिसर में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया. जहां थाने में पदस्थापित सभी अधिकारीयों, पदाधिकारियों कर्मियों और आम लोगों का कोरोना जांच सैंपल लिया गया. वहीं 49 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें-दुमकाः नाबालिग के साथ छेड़खानी का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार
कोरोना जांच के लिए लोगों से की गई अपील
वहीं हंसडीहा थाना प्रभारी की तरफ से स्थानीय लोगों को सूचना देकर कोरोना जांच कराने की अपील की गई थी, लेकिन लोग जांच से कतराते नजर आ रहे थे. लोगों में यह धारणा बन गई है कि जांच सही नहीं हो रही है. किसी को भी पॉजिटिव निकाल दिया जा रहा है. साथ ही लोगों में सबसे बड़ा एक डर यह भी बना हुआ है कि संक्रमित व्यक्तियों को सरकारी क्वॉरंटाइन में रखा जाएगा, जहां की स्थिति ठीक नहीं है. सरकारी और निजी संस्थान जो कोरोना पर काम कर रहे हैं उनके तरफ से लगातार गांव के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बावजूद इसके लोग कोरोना जांच कराने से कतरा रहे हैं लोग.