ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का सीएम पर विवादित बयान, जानिए हेमंत सोरेन के बारे में क्या कहा - Political rhetoric in Jharkhand

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका सर्किट हाउस में रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर एक बार फिर विवादित बयान दिया है.

Former Chief Minister Raghuvar
रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 3:32 PM IST

दुमकाः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव रघुवर दास ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोला है. रघुवर दास ने दुमका सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर विवादित बयान दे डाला. उन्होंने दुमका सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हेमंत सोरेन ने किसी का भला नहीं किया है. जिस गुरुजी ने इस राज्य के लिए संघर्ष किया. आज उनको बेटे ने ही दरकिनार कर दिया, जो बेटा अपने पिता का नहीं हुआ वह संथाल समाज का क्या होगा.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का बयान

गुरुजी की आह लगेगीः रघुवर दास

रघुवर दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गुरुजी मुख्यमंत्री ना बन जाएं, इसके लिए उन्हें विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने दिया. उन्होंने कहा कि गुरुजी की आह उसे लगेगी. रघुवर दास ने कहा कि जैक अध्यक्ष के लिए झामुमो के कद्दावर नेता स्टीफन मरांडी की पत्नी का बायोडाटा मंगवाया गया था लेकिन उस पर मुहर नहीं लगाई गयी. उन्होंने कहा कि विधायकों को बेइज्जत किया जा रहा है, हेमंत सोरेन की सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में चल रहा है राक्षसी शासन, रोज हो रही है हत्या, लूट और दुष्कर्म: रघुवर दास

दो वर्ष में नहीं हुआ कुछ काम

पूर्व सीएम ने झामुमो के चुनावी घोषणा पत्र को दिखाते हुए कहा कि एक भी वादा हेमंत सरकार ने पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो कल्याणकारी योजना चलाई थीं, उन योजनाओं को भी बंद कर दिया गया है. इस सरकार को चाहिए कि वह जनता के सामने अपने 2 वर्ष के कार्यकाल पर श्वेत पत्र जारी करे.



राज्य को चला रहे हैं दलाल और बिचौलिये

रघुवर दास ने सर्किट हाउस में कहा कि इस राज्य को दलाल और बिचौलिये चला रहे हैं. इन दलालों के सुझाव पर प्रशासनिक पदाधिकारी नीतियां बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता का कोई काम नहीं हो रहा है. सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाकर सोरेन परिवार और सत्तारूढ़ दलों के नेताओं की जेबें भरी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है. कोयला, पत्थर और बालू का जमकर दोहन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता से झूठ बोला जा रहा है, यह लूट और झूठ की सरकार है.

यह भी पढ़ेंःअबुआ राज में बबुआ कर रहा संसाधनों की लूट, सोरेन परिवार आदिवासियों का सबसे बढ़ा शोषक: रघुवर दास



राज्य में नहीं है कानून व्यवस्था

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने सिदो कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की बात कही थी. लेकिन आज तक यह केस सीबीआई को हैंडओवर नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति शहीद सिदो कान्हू के परिवार को धोखा दे सकता है, वह किसी से भी झूठ बोल सकता है.



जन सहयोग से आंदोलन खड़ा करेगी बीजेपी

रघुवर दास ने कहा कि पिछले तीन दिनों से दुमका में जनता से मिल रहा हूं, यहां की जनता वर्तमान सरकार के प्रति काफी आक्रोशित है. उन्होंने कहा कि लोग जेएमएम को वोट देकर गलती का एहसास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार ने संथाल परगना को आर्थिक और राजनीतिक चारागाह बना लिया है. लेकिन बीजेपी इस सरकार के खिलाफ जन सहयोग से एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी.

दुमकाः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव रघुवर दास ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोला है. रघुवर दास ने दुमका सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर विवादित बयान दे डाला. उन्होंने दुमका सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हेमंत सोरेन ने किसी का भला नहीं किया है. जिस गुरुजी ने इस राज्य के लिए संघर्ष किया. आज उनको बेटे ने ही दरकिनार कर दिया, जो बेटा अपने पिता का नहीं हुआ वह संथाल समाज का क्या होगा.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का बयान

गुरुजी की आह लगेगीः रघुवर दास

रघुवर दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गुरुजी मुख्यमंत्री ना बन जाएं, इसके लिए उन्हें विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने दिया. उन्होंने कहा कि गुरुजी की आह उसे लगेगी. रघुवर दास ने कहा कि जैक अध्यक्ष के लिए झामुमो के कद्दावर नेता स्टीफन मरांडी की पत्नी का बायोडाटा मंगवाया गया था लेकिन उस पर मुहर नहीं लगाई गयी. उन्होंने कहा कि विधायकों को बेइज्जत किया जा रहा है, हेमंत सोरेन की सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में चल रहा है राक्षसी शासन, रोज हो रही है हत्या, लूट और दुष्कर्म: रघुवर दास

दो वर्ष में नहीं हुआ कुछ काम

पूर्व सीएम ने झामुमो के चुनावी घोषणा पत्र को दिखाते हुए कहा कि एक भी वादा हेमंत सरकार ने पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो कल्याणकारी योजना चलाई थीं, उन योजनाओं को भी बंद कर दिया गया है. इस सरकार को चाहिए कि वह जनता के सामने अपने 2 वर्ष के कार्यकाल पर श्वेत पत्र जारी करे.



राज्य को चला रहे हैं दलाल और बिचौलिये

रघुवर दास ने सर्किट हाउस में कहा कि इस राज्य को दलाल और बिचौलिये चला रहे हैं. इन दलालों के सुझाव पर प्रशासनिक पदाधिकारी नीतियां बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता का कोई काम नहीं हो रहा है. सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाकर सोरेन परिवार और सत्तारूढ़ दलों के नेताओं की जेबें भरी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है. कोयला, पत्थर और बालू का जमकर दोहन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता से झूठ बोला जा रहा है, यह लूट और झूठ की सरकार है.

यह भी पढ़ेंःअबुआ राज में बबुआ कर रहा संसाधनों की लूट, सोरेन परिवार आदिवासियों का सबसे बढ़ा शोषक: रघुवर दास



राज्य में नहीं है कानून व्यवस्था

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने सिदो कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की बात कही थी. लेकिन आज तक यह केस सीबीआई को हैंडओवर नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति शहीद सिदो कान्हू के परिवार को धोखा दे सकता है, वह किसी से भी झूठ बोल सकता है.



जन सहयोग से आंदोलन खड़ा करेगी बीजेपी

रघुवर दास ने कहा कि पिछले तीन दिनों से दुमका में जनता से मिल रहा हूं, यहां की जनता वर्तमान सरकार के प्रति काफी आक्रोशित है. उन्होंने कहा कि लोग जेएमएम को वोट देकर गलती का एहसास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार ने संथाल परगना को आर्थिक और राजनीतिक चारागाह बना लिया है. लेकिन बीजेपी इस सरकार के खिलाफ जन सहयोग से एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी.

Last Updated : Dec 19, 2021, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.