दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट गांव का रहने वाला एक युवक कोरोना संक्रमित निकला. गुरुवार देर शाम डीएमसीएच में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. युवक प्रवासी मजदूर है, जो कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ से लौटा था.
ये भी पढ़ें- सुशांत को न्याय मिला तो और कलाकारों को बचाया जा सकेगा : सपना चौधरी
उपायुक्त ने दी जानकारी
जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट गांव में 8 लोग छत्तीसगढ़ से काम कर लौटे थे. इन लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था. जिसमें एक व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. उपायुक्त ने कहा कि जिस जगह पॉजिटिव मरीज रहता है उसके आस-पास के इलाकों को कंटेंमेंट जोन बनाया जाएगा. साथ ही जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है उसे दुमका के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.