ETV Bharat / state

दुमका में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, मंगलवार को मुख्यमंत्री जिला को देंगे एक हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात

Sarkar Aapke Dwar program preparation in Dumka. दुमका में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन शामिल होंगे. मंगलवार को सीएम दुमका आएंगे, इसको लेकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है.

CM Hemant Soren will attend Sarkar Aapke Dwar program in Dumka
दुमका में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन शामिल होंगे
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 11, 2023, 7:55 PM IST

दुमकाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने दो दिवसीय दौरे पर 12 दिसंबर मंगलवार को दुमका आ रहे हैं. यहां वे सदर प्रखंड के गादी कौरैया पंचायत के बड़ा ढाका गांव में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जहां से सीएम जिलावासियों को 5 हजार 358 योजनाओं की सौगात देंगे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को दोपहर में हेलीकॉप्टर से सीधे दुमका सदर प्रखंड के बड़ा ढाका गांव पहुंचेंगे. यहां वे लगभग एक हजार करोड़ रुपये की 5 हजार 358 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. जिसमें 50 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. जिसकी कुल लागत 200 करोड़ रुपए है. इसमें सिंचाई कूप, ग्रामीण पाइपलाइन जलापूर्ति और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाएं हैं. वहीं 835 करोड़ रुपए की 5 हजार 306 योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा. इन सभी योजनाओं का सीएम आनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही सीएम द्वारा करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया जाएगा.

डीसी और एसपी ने कार्यक्रम स्थल पर की ब्रीफिंगः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. दुमका डीसी ए दोड्डे और एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर ड्यूटी में तैनात किये गए प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की ब्रीफिंग की. सभी को यह निर्देशित किया गया कि जिन्हें जो कार्य सौंपा गया है उसे वे बेहतर तरीके से पूर्ण करें. यह सुनिश्चित करें कि जो भी जनता आती है तो उन्हें कोई परेशानी न हो, कहीं से कोई चूक नहीं होनी चाहिए

दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए काफी संख्या में लाभुक पहुंचेंगे. इसके साथ ही आम जनता भी उन्हें सुनने के लिए आएंगे. ऐसे में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. कार्यक्रम स्थल के आसपास जितने भी क्षेत्र हैं, वहां पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. साथ ही मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी. वहीं उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है. करीब एक हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात मुख्यमंत्री दुमकावासियों को देंगे.

दुमकाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने दो दिवसीय दौरे पर 12 दिसंबर मंगलवार को दुमका आ रहे हैं. यहां वे सदर प्रखंड के गादी कौरैया पंचायत के बड़ा ढाका गांव में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जहां से सीएम जिलावासियों को 5 हजार 358 योजनाओं की सौगात देंगे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को दोपहर में हेलीकॉप्टर से सीधे दुमका सदर प्रखंड के बड़ा ढाका गांव पहुंचेंगे. यहां वे लगभग एक हजार करोड़ रुपये की 5 हजार 358 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. जिसमें 50 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. जिसकी कुल लागत 200 करोड़ रुपए है. इसमें सिंचाई कूप, ग्रामीण पाइपलाइन जलापूर्ति और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाएं हैं. वहीं 835 करोड़ रुपए की 5 हजार 306 योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा. इन सभी योजनाओं का सीएम आनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही सीएम द्वारा करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया जाएगा.

डीसी और एसपी ने कार्यक्रम स्थल पर की ब्रीफिंगः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. दुमका डीसी ए दोड्डे और एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर ड्यूटी में तैनात किये गए प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की ब्रीफिंग की. सभी को यह निर्देशित किया गया कि जिन्हें जो कार्य सौंपा गया है उसे वे बेहतर तरीके से पूर्ण करें. यह सुनिश्चित करें कि जो भी जनता आती है तो उन्हें कोई परेशानी न हो, कहीं से कोई चूक नहीं होनी चाहिए

दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए काफी संख्या में लाभुक पहुंचेंगे. इसके साथ ही आम जनता भी उन्हें सुनने के लिए आएंगे. ऐसे में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. कार्यक्रम स्थल के आसपास जितने भी क्षेत्र हैं, वहां पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. साथ ही मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी. वहीं उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है. करीब एक हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात मुख्यमंत्री दुमकावासियों को देंगे.

इसे भी पढे़ं- बोकारो में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, जिला को दी 168 करोड़ की योजनाओं की सौगात

इसे भी पढे़ं- बोकारो में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हुए शामिल

इसे भी पढ़ें- आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का गांडेय विधायक डॉ सरफराज ने किया निरीक्षण, कार्यक्रम में अनुपस्थित पदाधिकारियों को शोकॉज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.