ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में की शिरकत, सोना झारखंड बनाने के लिए मांगा समय - Sarakar Apke Dwar karykram Dumka

सीएम हेमंत सोरेन का दुमका दौरा बुधवार को संपन्न हो गया. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत की. सीएम ने यहां संथाल परगना प्रमंडल के लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण किया. साथ ही सोना झारखंड बनाने के लिए लोगों से वक्त मांगा. पिछली सरकारों पर निशाना भी साधा.

CM Hemant Soren in Sarakar Apke Dwar karykram Dumka sought time to make state Sona Jharkhand
सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में की शिरकत
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 6:20 PM IST

दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का दुमका दौरा बुधवार को संपन्न हो गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करने दुमका गए थे. कार्यक्रम में सीएम सोरेन ने संथाल परगना प्रमंडल के 28 लाख 45 हजार लाभुकों के बीच 1128 करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण किया, साथ ही अलग-अलग विभागों में 1423 लोगों को नियुक्ति-पत्र भी बांटे.

ये भी पढ़ें-ओमीक्रोन के खिलाफ चिकित्सकों को स्वदेशी वैक्सीन Covaxin पर भरोसा, कहा-ओमीक्रोन नहीं दे पाएगा धोखा

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार मेहनत कर रही है. हमलोग विकास के मार्ग पर तेजी से दौड़ रहे हैं, बहुत जल्द हम देश के अग्रणी राज्य में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आप लोगों के लिए है, आपकी जो भी समस्या है, चाहे वह आवास से संबंधित हो, पेंशन से संबंधित हो या किसी प्रमाण-पत्र से संबंधित हो, आप आकर बताएं और इसका समाधान कराएं.

देखें पूरी खबर

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सभी लोगों के चेहरे पर खुशी आएगी तो हमारे चेहरे पर भी खुशी झलकेगी. हम राज्य के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहते हैं और उसे खुशहाल करना चाहते हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि सभी के सहयोग से सोना झारखंड का निर्माण करेंगे. इस राज्य को सोना झारखंड बनाने का सपना गुरुजी समेत हमारे अलग राज्य निर्माण के आंदोलनकारियों ने देखा था, उसे धरातल पर उतारना है.


पूर्ववर्ती सरकारों ने राज्य को गर्त में धकेला, घाव भरने में लगेगा समयः सीएम

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में झारखंड की पूर्ववर्ती सरकारों को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि झारखंड की 20 वर्षों में विकराल स्थिति कर दी गई है. पूर्ववर्ती सरकार ने कर्ज को आय का स्रोत माना और पैसे बर्बाद कर राज्य को गर्त में ढकेल दिया. इस घाव को भरने में अभी वक्त लगेगा लेकिन हम अपने कार्य योजना को अमलीजामा पहनाने में लगे हैं और बहुत जल्द प्रगति के नए आयाम देखने को मिलेंगे .

मुख्यमंत्री ने की कर्मचारियों की तारीफ

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम राज्य में काफी सफल साबित हो रहा है. लोग आशा और उम्मीद के साथ इसमें भाग ले रहे हैं, उनके चेहरे पर उत्साह झलक रहा है. राज्य में कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं और लोगों के जो आवेदन आ रहे हैं , उनकी जो शिकायतें मिल रहीं हैं उसे गंभीरतापूर्वक तेजी से निपटाया जा रहा है.

इन्होंने भी की कार्यक्रम में शिरकत

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सूबे के तीन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, आलमगीर आलम और बादल पत्रलेख भी शामिल हुए. दुमका विधायक बसंत सोरेन, महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी और शिकारीपाड़ा नलिन सोरेन भी शामिल हुए.

दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का दुमका दौरा बुधवार को संपन्न हो गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करने दुमका गए थे. कार्यक्रम में सीएम सोरेन ने संथाल परगना प्रमंडल के 28 लाख 45 हजार लाभुकों के बीच 1128 करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण किया, साथ ही अलग-अलग विभागों में 1423 लोगों को नियुक्ति-पत्र भी बांटे.

ये भी पढ़ें-ओमीक्रोन के खिलाफ चिकित्सकों को स्वदेशी वैक्सीन Covaxin पर भरोसा, कहा-ओमीक्रोन नहीं दे पाएगा धोखा

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार मेहनत कर रही है. हमलोग विकास के मार्ग पर तेजी से दौड़ रहे हैं, बहुत जल्द हम देश के अग्रणी राज्य में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आप लोगों के लिए है, आपकी जो भी समस्या है, चाहे वह आवास से संबंधित हो, पेंशन से संबंधित हो या किसी प्रमाण-पत्र से संबंधित हो, आप आकर बताएं और इसका समाधान कराएं.

देखें पूरी खबर

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सभी लोगों के चेहरे पर खुशी आएगी तो हमारे चेहरे पर भी खुशी झलकेगी. हम राज्य के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहते हैं और उसे खुशहाल करना चाहते हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि सभी के सहयोग से सोना झारखंड का निर्माण करेंगे. इस राज्य को सोना झारखंड बनाने का सपना गुरुजी समेत हमारे अलग राज्य निर्माण के आंदोलनकारियों ने देखा था, उसे धरातल पर उतारना है.


पूर्ववर्ती सरकारों ने राज्य को गर्त में धकेला, घाव भरने में लगेगा समयः सीएम

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में झारखंड की पूर्ववर्ती सरकारों को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि झारखंड की 20 वर्षों में विकराल स्थिति कर दी गई है. पूर्ववर्ती सरकार ने कर्ज को आय का स्रोत माना और पैसे बर्बाद कर राज्य को गर्त में ढकेल दिया. इस घाव को भरने में अभी वक्त लगेगा लेकिन हम अपने कार्य योजना को अमलीजामा पहनाने में लगे हैं और बहुत जल्द प्रगति के नए आयाम देखने को मिलेंगे .

मुख्यमंत्री ने की कर्मचारियों की तारीफ

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम राज्य में काफी सफल साबित हो रहा है. लोग आशा और उम्मीद के साथ इसमें भाग ले रहे हैं, उनके चेहरे पर उत्साह झलक रहा है. राज्य में कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं और लोगों के जो आवेदन आ रहे हैं , उनकी जो शिकायतें मिल रहीं हैं उसे गंभीरतापूर्वक तेजी से निपटाया जा रहा है.

इन्होंने भी की कार्यक्रम में शिरकत

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सूबे के तीन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, आलमगीर आलम और बादल पत्रलेख भी शामिल हुए. दुमका विधायक बसंत सोरेन, महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी और शिकारीपाड़ा नलिन सोरेन भी शामिल हुए.

Last Updated : Dec 8, 2021, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.