दुमकाः मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास जिले के जामा प्रखंड के हाईस्कूल मैदान पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा के संगठन पर्व सदस्यता अभियान में शिरकत की. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता प्रदान की. इस मौके पर उनके साथ सूबे की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी भी मौजूद थी.
65 पार का लक्ष्य हासिल करने के लिए जाएं घर- घर
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में 65 से अधिक सीट का लक्ष्य है, अगर इसके लिए कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर अधिक से अधिक लोगों को भाजपा से जोड़ना होगा. सीएम ने युवाओं से कहा कि इस काम को मिशन मोड पर लें और प्रति विधानसभा 50 हजार सदस्य जोड़े.
सीएम ने कहा अब तक संथाल परगना में झामुमो ने लोगों को भ्रमित कर वोट बटोरा है, लेकिन अब विकास की राजनीति शुरू हो चुकी है. सीएम ने कहा कि जामा विधानसभा में इस बार के चुनाव में धरती पुत्र को विजयी बनाए. गौरतलब है कि पिछले दो चुनाव से यहां झामुमो से शिबू सोरेन की पुत्रवधु सीता सोरेन जीत दर्ज करती आ रही है.
ये भी पढ़ें-राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने व्यवसाई से की लूटपाट, विरोध पर 4 लोगों को मारा चाकू
मौके पर मौजूद सूबे की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जिस तरह आप लोगों ने लोकसभा में मेहनत कर सफलता दिलाई है. उसी तरह विधानसभा चुनाव में सफलता दिलाए.