ETV Bharat / state

झारखंड में अनलॉक 01 से दुकानदारों के चेहरे पर आई मुस्कान, दुमका में कपड़े, शूज की दुकानें भी खुलीं - Unlock 01 in Jharkhand

झारखंड में अनलॉक 01 से कपड़ा, जूता-चप्पल समेत कई तरह के व्यवसायों को शुरू करने की छूट मिल गई है. इसका असर गुरुवार को उपराजधानी दुमका में भी असर देखने को मिला. कपड़ा, जूता-चप्पल समेत कई तरह के व्यवसायों की दुकानें खुल गईं. इससे दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है.

Clothes, shoes shops in Dumka opened from Unlock 01 in Jharkhand
झारखंड में अनलॉक 01 से दुकानदारों के चेहरे पर आई मुस्कान
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 5:38 PM IST

दुमका: झारखंड में अनलॉक 01 (unlock 01 in jharkhand) से कपड़ा, जूता-चप्पल समेत कई तरह के व्यवसायों को शुरू करने की छूट मिल गई है. इसका असर गुरुवार को उपराजधानी दुमका में भी असर देखने को मिला. कपड़ा, जूता-चप्पल समेत कई तरह के व्यवसायों की दुकानें खुल गईं. इससे चालीस दिनों के बाद बाजारों में दुकानें खुल गईं हैं. इससे दुकानदारों ने राहत की सांस ली है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- झारखंड में अनलॉक 01 की शुरुआत, जानिए लालपुर सब्जी बाजार का क्या है हाल

इससे पहले कोरोना की वजह से झारखंड में मनाए जा रहे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के चलते दुमका में लंबे समय से आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर दूसरी दुकानें बंद थीं. गुरुवार से राज्य सरकार ने झारखंड में अनलॉक 01 (unlock 01 in jharkhand) की शुरुआत कर दी. इसके अंतर्गत स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के प्रावधानों में कुछ छूट दी है और कई व्यवसायों को नियमों के तहत खोलने की इजाजत दे दी है.

दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए दुमका में लंबे समय से लॉक डाउन लगा था. सिर्फ आवश्यक वस्तुओं के सामानों के प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति थी. लेकिन जैसे ही स्थिति सामान्य हुई कुछ अन्य व्यवसायों को खोलने की अनुमति दी गई. गुरुवार से झारखंड में अनलॉक 01 (unlock 01 in jharkhand) के तहत कपड़ा, स्टेशनरी, जूते और मोबाइल की दुकानें भी खोलने की इजाजत मिल गई. इससे बाज़ार की रौनक लौट आई, जिन दुकानदारों को लगभग चालीस दिन बाद अपना प्रतिष्ठान खोलने की इजाजत मिली उनके चेहरे पर भी मुस्कान नजर आई.

Clothes, shoes shops in Dumka opened from Unlock 01 in Jharkhand
झारखंड में अनलॉक 01 से दुकानदारों के चेहरे पर आई मुस्कान
ये भी पढ़ें-सिंचाई के अभाव में कृषि प्रभावित, चेक डैम की दरकार


क्या कहते हैं दुकानदार
ईटीवी भारत की टीम ने इस बाबत दुमका के कई दुकानदारों से बात की. इस दौरान दुकानदारों के चेहरे पर खुशी नजर आई. कपड़ा दुकानदार अनंत ने कहा कि लंबे समय तक हमारी दुकानें बंद थीं. आज दुकान फिर से खोलने को मिली तो राहत मिली. हालांकि पुरानी स्थिति आने में अभी वक्त लगेगा. स्टेशनरी दुकानदार श्रीकांत पाठक ने बताया कि अभी बसों का परिचालन बंद है, दुमका का जो बाजार है वह ग्रामीण क्षेत्र के लोगों पर निर्भर करता है, जब बस बंद है तो भला लोग कैसे आएंगे. हालांकि उनका कहना है कि कोरोना से बचना भी है. इसके लिए सुरक्षा मापदंडों का हमें लंबे समय तक पालन करना होगा. वहीं मोबाइल दुकानदार हेमन्त चौरसिया ने बताया कि आजकल मोबाइल आवश्यक चीजों में से एक है, कोरोना के चलते इस को बंद करना पड़ा. इससे हम जैसे दुकानदारों के साथ ग्राहकों को भी परेशानी हुई.


ग्राहकों को राहत
लॉकडाउन के चलते दुमका में ऐसी कई दुकानें बंद करनी पड़ीं, जो लोगों के लिए जरूरी हैं. गुरुवार को दुकानों के खुलने से ग्राहकों को भी राहत मिली. मोबाइल की दुकान पर पहुंची एक छात्रा रिमझिम ने बताया कि अभी ऑनलाइन पढ़ाई करनी पड़ रही है पर मोबाइल में कुछ खराबी आ गई थी काफी परेशान थे इसलिये जैसे दुकान खुली हम यहां आ गए.

दुमका: झारखंड में अनलॉक 01 (unlock 01 in jharkhand) से कपड़ा, जूता-चप्पल समेत कई तरह के व्यवसायों को शुरू करने की छूट मिल गई है. इसका असर गुरुवार को उपराजधानी दुमका में भी असर देखने को मिला. कपड़ा, जूता-चप्पल समेत कई तरह के व्यवसायों की दुकानें खुल गईं. इससे चालीस दिनों के बाद बाजारों में दुकानें खुल गईं हैं. इससे दुकानदारों ने राहत की सांस ली है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- झारखंड में अनलॉक 01 की शुरुआत, जानिए लालपुर सब्जी बाजार का क्या है हाल

इससे पहले कोरोना की वजह से झारखंड में मनाए जा रहे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के चलते दुमका में लंबे समय से आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर दूसरी दुकानें बंद थीं. गुरुवार से राज्य सरकार ने झारखंड में अनलॉक 01 (unlock 01 in jharkhand) की शुरुआत कर दी. इसके अंतर्गत स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के प्रावधानों में कुछ छूट दी है और कई व्यवसायों को नियमों के तहत खोलने की इजाजत दे दी है.

दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए दुमका में लंबे समय से लॉक डाउन लगा था. सिर्फ आवश्यक वस्तुओं के सामानों के प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति थी. लेकिन जैसे ही स्थिति सामान्य हुई कुछ अन्य व्यवसायों को खोलने की अनुमति दी गई. गुरुवार से झारखंड में अनलॉक 01 (unlock 01 in jharkhand) के तहत कपड़ा, स्टेशनरी, जूते और मोबाइल की दुकानें भी खोलने की इजाजत मिल गई. इससे बाज़ार की रौनक लौट आई, जिन दुकानदारों को लगभग चालीस दिन बाद अपना प्रतिष्ठान खोलने की इजाजत मिली उनके चेहरे पर भी मुस्कान नजर आई.

Clothes, shoes shops in Dumka opened from Unlock 01 in Jharkhand
झारखंड में अनलॉक 01 से दुकानदारों के चेहरे पर आई मुस्कान
ये भी पढ़ें-सिंचाई के अभाव में कृषि प्रभावित, चेक डैम की दरकार


क्या कहते हैं दुकानदार
ईटीवी भारत की टीम ने इस बाबत दुमका के कई दुकानदारों से बात की. इस दौरान दुकानदारों के चेहरे पर खुशी नजर आई. कपड़ा दुकानदार अनंत ने कहा कि लंबे समय तक हमारी दुकानें बंद थीं. आज दुकान फिर से खोलने को मिली तो राहत मिली. हालांकि पुरानी स्थिति आने में अभी वक्त लगेगा. स्टेशनरी दुकानदार श्रीकांत पाठक ने बताया कि अभी बसों का परिचालन बंद है, दुमका का जो बाजार है वह ग्रामीण क्षेत्र के लोगों पर निर्भर करता है, जब बस बंद है तो भला लोग कैसे आएंगे. हालांकि उनका कहना है कि कोरोना से बचना भी है. इसके लिए सुरक्षा मापदंडों का हमें लंबे समय तक पालन करना होगा. वहीं मोबाइल दुकानदार हेमन्त चौरसिया ने बताया कि आजकल मोबाइल आवश्यक चीजों में से एक है, कोरोना के चलते इस को बंद करना पड़ा. इससे हम जैसे दुकानदारों के साथ ग्राहकों को भी परेशानी हुई.


ग्राहकों को राहत
लॉकडाउन के चलते दुमका में ऐसी कई दुकानें बंद करनी पड़ीं, जो लोगों के लिए जरूरी हैं. गुरुवार को दुकानों के खुलने से ग्राहकों को भी राहत मिली. मोबाइल की दुकान पर पहुंची एक छात्रा रिमझिम ने बताया कि अभी ऑनलाइन पढ़ाई करनी पड़ रही है पर मोबाइल में कुछ खराबी आ गई थी काफी परेशान थे इसलिये जैसे दुकान खुली हम यहां आ गए.

Last Updated : Jun 3, 2021, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.