ETV Bharat / state

दुमका में कोरोना की चपेट में 39 बच्चे, सीएस ने कहा- सुरक्षा मापदंडों का करें पालन - धनबाद न्यूज

दुमका में कोरोना की चपेट में बच्चे भी आ रहे हैं. 13 जनवरी को 87 नये कोरोना पॉजिटिव मिले. इसमें 39 स्कूली बच्चे शामिल हैं.

corona in Dumka
दुमका में कोरोना की चपेट में बच्चे
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 2:09 PM IST

दुमकाः झारखंड की उपराजधानी दुमका में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. वर्तमान में करीब 700 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. अब स्थिति यह है कि 6 से 18 वर्ष के स्कूली बच्चे कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. 13 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांट रिपोर्ट जारी की गई. इसमें 87 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 39 स्कूली बच्चे शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंःCorona Effect: दुमका में एसएसबी जवानों पर कोरोना का कहर, 47 जवान पॉजिटिव

दुमका में एक साथ बड़ी संख्या में सक्रमित बच्चों का मिलना चिंताजनक है. इस स्थिति में अभिभावकों को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. 39 पॉजिटिव बच्चों में जामा प्रखंड के 34 बच्चे हैं. इसके अलावा जरमुंडी और शिकारीपाड़ा के हैं. बताया जा रहा है कि इन बच्चों का तीन दिन पहले सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच की गई थी.

सिविल सर्जन डॉ. बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोना की चपेट में सभी आयु वर्ग के लोग आ रहे हैं. इसमें बच्चे भी पॉजिटिव मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनकी तीन से पांच दिन बाद दोबारा जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस स्थिति में गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. अगर लोग इसकी अनदेखी करेंगे तो संक्रमण पर काबू पाना मुश्किल होगा. सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच कराई जा रही है. जिले में किट की कोई कमी नहीं है और प्रतिदिन साढ़े तीन हजार से पांच हजार तक टेस्टिंग किए जा रहे हैं.

दुमकाः झारखंड की उपराजधानी दुमका में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. वर्तमान में करीब 700 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. अब स्थिति यह है कि 6 से 18 वर्ष के स्कूली बच्चे कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. 13 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांट रिपोर्ट जारी की गई. इसमें 87 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 39 स्कूली बच्चे शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंःCorona Effect: दुमका में एसएसबी जवानों पर कोरोना का कहर, 47 जवान पॉजिटिव

दुमका में एक साथ बड़ी संख्या में सक्रमित बच्चों का मिलना चिंताजनक है. इस स्थिति में अभिभावकों को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. 39 पॉजिटिव बच्चों में जामा प्रखंड के 34 बच्चे हैं. इसके अलावा जरमुंडी और शिकारीपाड़ा के हैं. बताया जा रहा है कि इन बच्चों का तीन दिन पहले सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच की गई थी.

सिविल सर्जन डॉ. बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोना की चपेट में सभी आयु वर्ग के लोग आ रहे हैं. इसमें बच्चे भी पॉजिटिव मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनकी तीन से पांच दिन बाद दोबारा जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस स्थिति में गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. अगर लोग इसकी अनदेखी करेंगे तो संक्रमण पर काबू पाना मुश्किल होगा. सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच कराई जा रही है. जिले में किट की कोई कमी नहीं है और प्रतिदिन साढ़े तीन हजार से पांच हजार तक टेस्टिंग किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.